Home छत्तीसगढ़ दिल्ली तबलीगी मरकज से लौटे लोगों की सूचना तत्काल दें: राज्य वक्फ...

दिल्ली तबलीगी मरकज से लौटे लोगों की सूचना तत्काल दें: राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष की अपील

रायपुर, 9 अप्रैल 2020. छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष श्री सलाम रिजवी ने अपील जारी करते हुए कहा है कि जो लोग दिल्ली स्थित तबलीगी जमात मरकज में जाकर वापस आए हैं वे तत्काल इसकी सूचना जिला प्रशासन, संबंधित थाना या स्वास्थ्य विभाग को दे। उन्होंने कहा है कि कोरोना के बढ़ रहे संक्रमण की रोकथाम के लिए स्वस्फूर्त सहयोग करें।

श्री रिजवी ने कहा है कि यदि प्रदेश के किसी भी स्थान पर निवासरत आम लोगों के आस-पास रहने वाले कोई भी व्यक्ति लॉकडाउन के पूर्व दिल्ली तबलीगी मरकज से वापस आया हो और अपना नाम छुपाया है ऐसे व्यक्ति का नाम, पता की सूचना शासन-प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, संबंधित थाने के टोल फ्री नम्बर पर दे सकते हैं ताकि कोविड-19 कोरोना संक्रमण की रोकथाम की जा सके। उन्होंने बताया कि इस संबंध में छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के कंट्रोल रूम में भी निम्नलिखित फोन/मोबईल नंबर पर सम्पर्क कर जानकारी दी जाए, ताकि कोविड 19 (कोरोना वायरस) के संक्रमण की रोकथाम के लिए तत्काल अग्रिम आवश्यक कार्यवाही करवाई की जा सके। छत्तीसगढ़  राज्य वक़्फ़ बोर्ड (कंट्रोल रूम) का सम्पर्क नंबर 0771-4914840 मोबाईल नंबर 97542-40000, 96914-11644, 99261-13999, 90098-60303 है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here