पुलिस मकहमे में अहम फेरबदल, संजय पिल्ले बने एडीजी जेल, अशोक जुनेजा को नगर सेना और जीपी सिंह को लोक अभियोजक का अतिरिक्त प्रभार

1989 बैच के आईपीएस अशोक जुनेजा को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ नगर सेना एवं नागरिक सुरक्षा की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है. जुनेजा के पास प्रशिक्षण एवं छगसब तथा एसटीएफ/प्रशासन, भर्ती का प्रभार यथावत बना रहेगा.

इधर ईओडब्ल्यू एवं एसीबी की जिम्मेदारी संभाल रहे 1994 बैच के अधिकारी जी पी सिंह को उनके वर्तमान दायित्वों के साथ-साथ संचालक लोक अभियोजक एवं संचालक राज्य न्यायलिक प्रयोगशाला का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here