रायगढ़ । आज दिनांक 19.12.2021 को #धरमजयगढ राइनो को ग्राम प्रेमनगर में लडाई झगड़ा पर आहत के लिए मेडिकल इमरजेंसी का इवेंट मिला । इवेंट पर डॉयल 112 की टीम प्रेमनगर पहुंची । आहत सतीश समझदार उर्फ बबलू पिता नवीन समझदार उम्र 31 वर्ष को प्रेमनगर का त्रिनाथ उर्फ सोनू यादव लोहे का दाव (तलवारनुमा हथियार) से जान से मारने का प्रयास किया था जिससे आहत के हाथ, पांव में गंभीर चोटें आयी थी । आहत द्वारा थाना धरमजयगढ़ में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराया गया है । रिपोर्टकर्ता बताया कि दिनांक 19/12/2021 को दोपहर करीब 12:00 बजे सोनू यादव घर आकर दरवाजा के पास पुराने झगड़ा विवाद को लेकर गंदी गंदी गाली करते हुये लोहे के दाव से हत्या करने के नियत से गर्दन के पास मारा, बचाव करने पर हांथ में चोट आया । उसके बाद वार करने पर पैर, गर्दन में चोट आया है । रिपोर्ट पर आरोपी पर धारा 307, 506 IPC के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है । आरोपी की गिरफ्तारी के लिये थाना प्रभारी अपने स्टाफ के साथ प्रेमनगर में दबिश दिया गया, आरोपी फरार है ।