बीजापुर में नक्सलियों ने सहायक आरक्षक को धारदार हथियार से हमला कर मार डाला; बचाने आए माता-पिता पर भी तीर चलाए

  • जांगला क्षेत्र के मातवाड़ा में देर रात की घटना, जवान मेडिकल लीव पर आया था घर
  • शरीर पर 6 तीर लगे, सिर के पीछे धारदार हथियार से वार करने के निशान, माता-पिता भी घायल

बीजापुर. छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने एक जवान की बेरहमी से हत्या कर दी। नक्सलियों ने उस पर तीर और धारदार हथियार (टंगिये) से हमला किया। इस दौरान बीच-बचाव करने आए जवान के माता-पिता पर भी तीरों से वार किए गए। इसमें दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जवान मेडिकल लीव पर अपने घर आया था। सूचना मिलने के बाद गुरुवार सुबह पुलिसबल मौके पर पहुंचा। घटना जांगला थाना क्षेत्र की है।

बीजापुर एसपी कमलोचन कश्यप ने बताया कि सहायक आरक्षक सोमारू पोयाम को 6 तीर और सिर के पीछे हिस्से में टंगिये से मारकर हत्या की गई है। 

जानकारी के मुताबिक, जांगला के मतवाड़ा निवासी सोमारू पोयाम फरेसगढ़ थाने में सहायक आरक्षक के पद पर तैनात थ। वह इन दिनों मेडिकल लीव पर आए थे। इसकी सूचना नक्सलियों को मिली तो बुधवार रात करीब 10 बजे 50 से 60 की संख्या में बंदूक, तीर-धनुष समेत अन्य हथियार लेकर पहुंच गए। रात को दरवाजा खुलवाया और धक्का देते हुए नक्सली घर में घुस गए। उस समय जवान सोने की तैयारी कर रहा था। बिस्तर से उठते ही उसके ऊपर तीरों और टंगिया से हमला कर दिया।

बीच-बचाव करने आए पिता को भी तीर लगा
इस दौरान जवान के माता-पिता बीच-बचाव करने के लिए पहुंचे तो उन पर भी तीरों से हमला किया। जवान के शरीर में 6 तीर लगे हैं। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, पिता को भी एक तीर लगा है। माता-पिता दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। बीजापुर एसपी कमलोचन कश्यप ने बताया कि सहायक आरक्षक सोमारू पोयाम को 6 तीर और सिर के पीछे हिस्से में टंगिये से मारकर हत्या की गई है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here