जूटमिल के जगदेव पाठशाला में महिला रक्षा टीम बताई छात्रों को आत्मरक्षा के गुर  

रायगढ़ । पुलिस मुख्यालय के निर्देशों पर महिला एवं बालिकाओं की सुरक्षा, जागरूकता एवं लिंग भेद को समाप्त करने के उद्देश्य से उन्मुखीकरण कार्यक्रम/ कार्यशाला/जागरूकता कार्यक्रम/रैली/ प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है । इसी क्रम में दिनांक 30.11.2022 को महिला रक्षा टीम द्वारा पुलिस चौकी जूटमिल अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला, जूटमिल में “जागरूकता कार्यक्रम” आयोजित किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं को गुड टच, बैड टच, घरेलू हिंसा, यौन उत्पीड़न, छेड़छाड़ आदि पर पुलिस सहायता लेने हेल्पलाइन नंबर बताए गए तथा छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा जारी किए गए “अभिव्यक्ति ऐप” के बारे में बताया गया । छात्राओं को विपरित परिस्थितियों में इस मोबाइल एप से पुलिस को सूचना देने का तरीका सिखाया। उन्होंने छात्राओं से कहा कि स्कूल जाते समय रास्ते में छेड़छाड़ या फब्तियां करने वालों से डरे नहीं उनकी सूचना अपने टीचर एवं डॉयल 112 के माध्यम से पुलिस को देवें ताकि समय रहते हुए ऐसे लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जा सके। उन्हें मोबाइल पर प्लेट स्टोर के जरिए ऐप को डाउनलोड करने कहा गया है। छात्राओं को लिंग भेद (जेंडर) के अनुसार भेदभाव, हिंसा करना कानूनन अपराध है । अब पुरुषों की तरह महिलाओं को सभी प्रकार के अधिकार दिए जा रहे हैं तथा बताया गया कि महिलाओं के विरुद्ध हो रही हिंसा को समाप्त करने महिलाओं को आगे आना होगा और अपनी पीड़ा को दबाव पुलिस के समक्ष लाना होगा । कार्यक्रम में महिला रक्षा टीम के सदस्यों द्वारा विपरित परिस्थियों में स्वयं की सुरक्षा करने आत्मरक्षा के विभिन्न तरीके बताकर महत्वपूर्ण टिप्स दिये गये । कार्यक्रम में महिला रक्षा टीम की प्रभारी एएसआई मंजु मिश्रा, कार्यक्रम में महिला आरक्षक इंदु लता एक्का, रोज मेरी खेस, आराधना, रेबिका कुजूर उपस्थित थी ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here