रायगढ़ में एक युवक अपने पास रखा था भारी मात्रा में हथियार, पुलिस ने जब पकड़ा तो उड़ गये होश, 1 देसी कट्टा, 12 बोर सिंगल बैरल बंदूक, 315mm जिंदा राउंड 5 नग, खाली खोखा 4 नग, एसएलआर जैसे जिंदा कारतूस 2 नग, 12 बोर का 5 नग जिंदा कारतूस व 1 खाली खोखा सहित इतना मिला हथियार

रायगढ़। रायगढ़ सिटी कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक एस.एन. सिंह के नेतृत्व में आज दिनांक 1407.2020 को सुबह करीब 11:30 बजे कोतवाली के उपनिरीक्षक नंदलाल पैंकरा के हमराह स्टाफ द्वारा दीनदयाल कॉलोनी किराए मकान में रहने वाले मोहम्मद आरिफ के घर रेड कार्यवाही किया गया । कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि मोहम्मद आरिफ किराये मकान में अवैध हथियार रखा हुआ है । रेड कार्यवाही में मोहम्मद आरिफ मकान में रखा हुआ 01 देसी कट्टा, 12 बोर सिंगल बैरल बंदूक, 315mm जिंदा राउंड 5 नग, खाली खोखा 4 नग, एसएलआर जैसा जिंदा कारतूस 02 नग, 12 बोर का 05 नग जिंदा कारतूस व 1 खाली खोखा, 8 नग लोहे का छोरा व लोहे का रॉड बरामद किया गया है। ।

आरोपी मोहम्मद आरिफ पिता मुस्तकीन उम्र 36 साल निवासी मझौली थाना डुमरिया जिला गया बिहार हाल मुकाम दीनदयाल कॉलोनी को कोतवाली पुलिस द्वारा अवैध हथियार रखने के जुर्म में धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मौके पर गिरफ्तार किया गया । मकान मालिक को बुलाकर कोतवाली पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर मकान मालिक बताया कि करीब 4 साल से रह रहा है ड्राइवर का काम करता है , उसे कई बार मकान खाली करने के लिये बोला फिर भी मोहम्मद आरिफ मकान खाली नहीं कर रहा था, झगड़ा-विवाद करता था ।
एडिशनल एसपी रायगढ़ श्री अभिषेक वर्मा बताये कि मकान मालिक, मकान किराए पर देने से पहले किराएदार की पृष्ठभूमि का पता लगावे और जानकारी संबंधित थाना व चौकी को देवें । यद्यपि मकान मालिक द्वारा जानकारी छिपाया जाता है तो उस पर भी कार्यवाही की जा सकती है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here