रायगढ़ कोविड अस्पताल में गूंजी किलकारी, कोरोना संक्रमित महिला ने दिया बच्चे को जन्म, माँ-बच्चे की हालत स्थिर, डॉक्टरों की टीम ने करवाई सफल व सुरक्षित डिलीवरी

रायगढ़, 4 जून 2020/ कोविड अस्पताल को यूं तो कोरोना वायरस संक्रमितों के इलाज के लिए तैयार किया गया है। उनका बखूबी इलाज भी किया जा रहा है। मरीज भी जल्दी स्वस्थ होकर घरों को लौट रहे हैं। इसी बीच कोविड अस्पताल रायगढ़ के चिकित्सीय स्टाफ  ने कोरोना संक्रमित गर्भवती महिला की सफल और सुरक्षित डिलीवरी करवा कर नया इतिहास रचा है। छत्तीसगढ़ में अपनी तरह का यह पहला मामला है जिसमें किसी कोरोना पॉजिटिव महिला की डिलीवरी कोविड इलाज के दौरान ही करवायी गयी हो।

रायगढ़ जिले के सारंगढ़ विकासखण्ड के रक्सा ग्राम की 24 वर्षीय गर्भवती महिला जो पिछले दिनों जम्मू से लौटी थी। वापसी के बाद उसे रक्सा के क्वारेन्टीन सेंटर में रखा गया था। जहां से उसे 31 मई को रायगढ़ जिला चिकित्सालय रेफर किया गया था। क्वारेन्टीन सेंटर से आई महिला को अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में रख उसका इलाज प्रारम्भ किया गया साथ ही उसका आरटी पीसीआर टेस्ट किया गया। जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। जिसके पश्चात तत्काल महिला को डेडिकेटेड कोविड अस्पताल में इलाज के लिए शिफ्ट किया गया। जहां 2 जून को सुबह 3 बजे डॉक्टरों की टीम द्वारा महिला की सफल व सुरक्षित डिलीवरी करवाई गयी। टीम में गायनेकोलोगिस्ट डॉ अमरवन्ति, एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डॉ.पी.एल पटेल तथा पीडियाट्रिशियन डॉ.स्वरूप भोई शामिल थे। डिलीवरी के पश्चात जच्चा-बच्चा दोनों की हालत स्थिर है। स्टाफ  नर्सेज द्वारा नवजात की देखभाल की जा रही है, दस दिनों बाद बच्चे का कोरोना जांच के लिए सैम्पल लिया जाएगा। महिला का कोरोना का इलाज अस्पताल में जारी है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here