ऑडिट में ग्रामीण बैंक राजपुर के कैशियर की खुली पोल, शाखा प्रबंधक ने लैलूंगा थाने में दर्ज कराया धोखाधड़ी का अपराध 

रायगढ़। थाना लैलूंगा अन्तर्गत ग्रामीण बैंक राजपुर के शाखा प्रबंधक निशांत भारती द्वारा दिनांक 28.10.2020 को थाना लैलूंगा में ग्रामीण बैंक शाखा राजपुर के सहायक (कैशियर) नेमिष दीवान के विरूद्ध शाखा के ग्राहकों के खातों में कूट रचित आहरण पर्ची के माध्यम से रूपये आहरण कर राशि गबन करने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराया गया है ।

रिपोर्टकर्ता ने बताया कि छत्तीसगढ राज्य ग्रामीण बैंक की शाखा राजपुर में नेमिष दीवान पिता एस एस दीवान निवासी बगुडेगा थाना लैलूंगा सहायक (कैशियर) के पद पर दिनांक 19/08/2014 से दिनांक 06/01/2020 तक पदस्थ था जो अपने पद का दुरूपयोग करते हुए शाखा के 05 ग्राहकों के खातों में कुटरचित आहरण पर्ची के माध्यम से राशि आहरण कर गबन किया है तथा एक ग्राहक को 4,70,000 रूपये लोन दिया गया है जबकि बैंक के नियमानुसार बिना अनुमति के लोन लेना प्रतिबंधित है । बैंक के ऑडिट से जुमला 13,30,000 रूपये खाता धारकों का फर्जी हस्ताक्षर कर कैशियर द्वारा आहरण कर गबन करना पाया गया है । इस संबंध में नेमिष दीवान के विरूद्ध अप.क्र. 246/2020 धारा 420,467,468, 471 IPC दर्ज कर विवेचना में लिया गया है ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here