रायगढ़। रायगढ़ आरपीएफ पोस्ट के प्रभारी महादेव लाल यादव एन्ड टीम ने देश मे कोरोना महामारी के मद्देनजर लॉक डाउन को देखते हुए रेल्वे स्टेशन के समीप रोजाना रायगढ़ की आम जनता युवाओं के द्वारा आरपीएफ थाने के सामने कार पार्किंग में गरीबो को निःशुल्क भोजन कराने से प्रेरित होकर आरपीएफ टीम ने भी गरीब दुःखीयारो को दोपहर का भोजन करा करके पूण्य का काम किया ।
आरपीएफ पोस्ट प्रभारी महादेव लाल यादव ने बताया कि स्टेशन के आसपास रहने वाले गरीब गुरबो और भीख मांग कर अपना जीवन यापन करने वाले लोगो को आरपीएफ टीम ने मंडल सुरक्षा आयुक्त ऋषि कुमार शुक्ला के जन्मदिन पर उनसे मिली प्रेरणा से प्रेरित होकर गरीब गुरबो को आरपीएफ पोस्ट के सामने स्थित कार पार्किंग में आरपीएफ के मेस खाना बनवाकर के कोरोना महामारी को ध्यान देते हुए सोशल डिस्टेंट्स के तहत गरीब गुरबो को महामारी की जानकारी देते हुए इनके बचाव के उपाय से अवगत कराते हुए तीन मीटर की दुरी में बैठा कर रोटी ,सब्जी,दाल ,चावल का टीआई और स्टाफ ने भोजन वितरित करके पुण्य का कार्य किया है ।वैसे भी रायगढ़ के लोग संकट के समय दीन दुखियारों के लिए हमेशा बढ़चढ़ कर आगे आते है और उन्हें भोजन कराते है