- राज्य में 76 हजार 433 लोग होम क्वारैंटाइन में, प्रतिदिन सिर्फ 133 की जांच, जबकि हर दिन 5 हजार टेस्ट जरूरी
- कोरबा जिले के कटघोरा से संक्रमण और फैला, वहां जांच और निगरानी की व्यवस्था में जुटी सरकार
- लॉकडाउन के बीच मछली उद्योग का छूट, फल, सब्जी और अनाज की ट्रांसपोर्टिंग के लिए अलग मालगाड़ी की गई शुरू
रायपुर. प्रदेश में लॉकडाउन के 19वें दिन राज्य सरकार की अहम बैठक हुई। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई इस बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में लॉकडाउन बढ़ाने के संकेत दिए हैं। सीएम ने मीटिंग की फोटो सोशल मीडिया में साझा करते हुए लिखा- कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए लॉक डाउन बढ़ाने के मद्देनजर विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई। इस बैठक में फैसला लिया गया है कि ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध कराया जाए, कृषि से जुड़ी तैयारियों,पेयजल की स्थिति की समीक्षा की जाए और राज्य में सड़क-पुल, पुलियों के काम शुरू किए जाएं।
रविवार को लोग लोग जरूरत का सामान खरीदने के लिए बाजारों में दिखाए दिए। पुलिस अब उस रह की सख्ती का इस्तेमाल नहीं कर रही जैसा लॉकडाउन के शुरूआती दिनों में देखने को मिला। राज्य सरकार की तरफ से जारी की गई जानकारी के मुताबिक प्रदेश में 76 हजार 433 लोगों को होम क्वारैंटाइन में रखा गया है। यह वो लोग हैं, जिनमें संक्रमण का खतरा होने की संभावना है। यह सभी विदेशों अथवा अन्य राज्यों से आने वाले या कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में आए लोग हैं। ऐसे लोगों से अपने परिजनों, दोस्तों वगैरह से दूरी बनाकर रखने को कहा गया है।
रायपुर में पीलिया के मरीज बढ़े
राज्य में कोरोना के संक्रमण के बीच पीलिया नई चुनौती बनता जा रहा है। शनिवार को एक ही दिन में अलग-अलग इलाकों में पीलिया के 32 मरीज मिले। शुक्रवार तक मरीजों की संख्या 105 थी। एक ही दिन में इतने केस मिलने के बाद स्वास्थ्य और नगर निगम का अमला ग्राउंड में उतर गया है। आमापारा-खोखोपारा और आजाद चौक इलाके में पीलिया फैलने के कारण का पता लगाकर पानी की सप्लाई बंद कर पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू कर दिया गया है। नगर निगम ने प्रभावित इलाकों कुशालपुर, खोखोपारा, मोवा, चंगोराभाठा, डीडी नगर, अमलीडीह, आमापारा, लाखे नगर, ईदगाहभाठा तथा अन्य इलाकों में कैंप लगाकर जांच शुरू कर दी है। इन इलाकों में लोगों को पीने के लिए टैंकर से पानी उपलब्ध कराया जा रहा है।
बिलासपुर के बाजार में भीड़ कम; लॉकडाउन में पार्टी करना पड़ा भारी
बिलासपुर के सब्जी बाजार में रविवार को भीड़ कम नजर आई। लोग भी यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते दिखे। मगर दूसरी तरफ शहर के कुछ युवकों को लॉकडाउन में पार्टी करना भारी पड़ गया। सार्वजनिक स्थान पर जन्मदिन मना रहे किराना दुकान संचालक व उसके साथी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामला तोरवा थाना क्षेत्र का है। देवरीडीह निवासी अवधेश कुमार अपने एक अन्य साथी के साथ सब स्टेशन के पास सार्वजनिक स्थान पर जन्मदिन मनाया। तोरवा पुलिस ने उससे पूछताछ की उसने स्वीकार किया। उसकी निशानदेही पर उसके दो अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया गया है। सभी के खिलाफ धारा 188 के तहत कार्रवाई की गई। इससे पहले दोस्तों के साथ जन्मदिन मनाने पर कांग्रेस पार्षद के खिलाफ सिरगिट्टी पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।
रायगढ़ में 3856 घरों का सर्वे, 45 को सर्दी-बुखार
रायगढ़ में कोरोनावायरस के रोकथाम के लिए दिल्ली और कटघोरा से आए लोगों के क्षेत्र में कंटेंटमेंट सर्वे में दूसरे दिन 30-30 टीमें लगाई गई। प्रत्येक टीम को 100 घरों का सर्वे करने का लक्ष्य दिया गया था। चांदनी चौक क्षेत्र में 1765 एवं छातामुड़ा क्षेत्र में 1091 को मिलाकर 2856 घरों का सर्वे किया गया। सर्वे में 30 लोगों को सामान्य सर्दी, खांसी एवं 2 व्यक्तियों को सामान्य बुखार के लक्षण पाए गए। पहले 10-10 की टीम ने 500-500 घरों का सर्वे किया। पहले दिन के सर्वे में 13 लोगों को सामान्य सर्दी, खांसी एवं एक व्यक्ति को सामान्य बुखार होना पाया गया। सर्वे के दौरान सर्दी, खांसी, जुकाम के मिले मरीजों की स्वास्थ्य विभाग नियमित निगरानी कर रही है। टीम में लगे कर्मियों को आला अफसरों ने निर्देश दिए है कि वह किसी भी हालात से निपटने के लिए तैयार रहे और संक्रमित इलाकों में लोगों की गतिविधियों पर विशेष नजर रखें।
राजनांदगांव में कलेक्टर के फरमान का असर, सामने आए 92 परिवार
यहां कलेक्टर के द्वारा जानकारी छिपाने वाले तबलीगी जमात के लोगों पर 307 और 302 की कार्रवाई की चेतावनी देने के अगले ही दिन जिले के 92 परिवारों का ब्यौरा प्रशासन के पास पहुंच गया। इन 92 परिवारों में कुल 469 सदस्य हैं। एक मार्च से बाहर से आने वाले 31 लोगों का सैंपल भी ले लिया गया है। इसमें एक मार्च के बाद बाहर जाकर आने वालों की संख्या 9 बताई गई है। जमात के सदस्य राशिद खान ने प्रशासन की मदद की। उन्होंने सभी सदस्यों से समन्वय स्थापित किया और नंबर भी जुटाए। कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य ने बताया- सभी की जांच की गई है। फिलहाल कोरोना को लेकर किसी तरह के लक्षण नहीं पाए गए हैं। 31 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एक मार्च से बाहर से आने वाले राजनांदगांव से 11, चौकी से 6, छुरिया से 5, गंडई से 2, डोंगरगढ़ से 7 लोग हैं, जिनका सैंपल लिया गया है।
बीजापुर सीमा से सटे तेलंगाना में एक पॉजीटिव
छत्तीसगढ़ से सटे तेलंगाना के एटुनगरम बस्ती में एक व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की खबर से बीजापुर जिले में खतरे की घंटी बज गई है। यह बस्ती सीमा से मात्र 40 किमी दूर है। इसे देखते जिला प्रशासन ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है और तेलंगाना के अलावा महाराष्ट्र से किसी को भी छत्तीसगढ़ में दाखिल होने की इजाजत नहीं है। भोपालपटनम बीएमओ डॉ अजय रामटेके ने बताया कि लोगों को आगे जाने से रोका जा रहा है और सभी की थर्मल स्कैनिंग की जा रही है। अभी 24 लोगों को पोटाकेबिन तारलागुड़ा में रोककर रखा गया है। एक व्यक्ति हैदराबाद से पैदल बलौदाबाजार के लिए निकला था। उसे भी तारलागुड़ा में ही रोक दिया गया है। भोपालपटनम से एक शख्स सिंगापुर से लौटा है ये जानकारी मिलने पर उसका सैंपल लिया गया। सैंपल निगेटिव आया। बताया गया है कि वे 4 मार्च को सिंगापुर से विशाखापटनम आए थे और फिर 17 मार्च को भोपालपटनम पहुंचे थे।