रायगढ़। छत्तीसगढ़ के पूर्व सिंचाई मंत्री एवं रायगढ़ सरिया के पूर्व विधायक डॉक्टर शक्राजीत नायक के पुण्यतिथि पर निगम एल्डरमैन बिज्जू ठाकुर के नेतृत्व में स्थानीय पहाड़ मन्दिर कौहाकुंडा स्थित वृद्धाश्रम में फल एवं मिष्ठान का वितरण किया गया।इस अवसर पर उनके साथ जिला कांग्रेस कमेटी सचिव भरत तिवारी ,शिव शंकर शर्मा ,(शिब्बू),शशिकांत यादव ,कमलेश पटेल,प्रदीप मिश्रा,इस्माइल खान,सहित अन्य कार्यकर्ता एवम साथीगण उपस्थित रहे।एल्डरमेन विज्जु ठाकुर ने बताया कि रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक जी के दिवंगत पिता और हम सबके आदर्श डॉक्टर नायक जी के पुण्यतिथि पर हमने मौनधारण किया साथ ही ,डॉक्टर साहब अमर रहे नारा लगाते हुए उनकी स्मृति में वृद्धाश्रम जाकर फल वितरित किये।