आईपीएस जीपी सिंह के नाम राज्य के अंदर-बाहर 5 करोड़ से अधिक की संपत्ति, ईओडब्ल्यू और एसीबी की कार्रवाई जारी

रायपुर। आय से ​अधिक संपत्ति के मामले में आईपीएस जीपी सिंह के घर एसीबी और ईओडब्ल्यू की कार्रवाई जारी है। बता दें कि जीपी सिंह के बैंकों और डाकघरों में कई खातों की जानकारी मिली है। साथ ही 1.5 करोड़ से अधिक के रकम का भी खुलासा हुआ है। एसीबी और ईओडब्ल्यू को शेयर एवं म्युचुअल फंड में निवेश करने की जानकारी मिली है। इतना ही नहीं परिजनों के बैंक खातों में 1 करोड़ से अधिक की राशि का पता चला है। इसके अलावा राज्य के बाहर बड़ी मात्रा में निवेश की जानकारी भी सामने आई है। जांच में अब तक करीब कुल 5 करोड़ से अधिक की चल-अचल संपत्तियों का पता चला है। फिलहाल शनिवार को तीसरे दिन भी सभी 15 ठिकानों पर कार्रवाई की जा रही है।

 


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here