रायगढ़। शहर के कोतरा रोड़ गजानंदपुरम स्थित विधायक प्रकाश नायक के कार्यालय में शुक्रवार को दिनभर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। छ.ग. के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बनाये जाने पर राजनीतिक व सामाजिक सहित विभिन्न संगठनों ने कार्यालय पहंुचकर विधायक प्रकाश नायक को बधाई व शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विधायक ने इन सभी लोगों का आभार व्यक्त किया और कहा कि हमारे माननीय मुख्यमंत्री द्वारा उन्हे जो जिम्मेदारी दी गई है उस पर खरा उतरने की उनकी पूरी कोशिश होगी।
पिछड़ा वर्ग प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बनने के बाद जब गुरूवार को विधायक प्रकाश नायक रायपुर राजधानी से रायगढ़ के लिए निकले तो रास्ते में बरमकेला, सरिया व पुसौर सहित विभिन्न स्थानों पर उनके समर्थकों द्वारा जगह-जगह स्वागत किया गया। इसी तरह शुक्रवार को सुबह से उनके गजानंदपुरम स्थित कार्यालय में उन्हे बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। नगर निगम के महापौर श्रीमती जानकी काटजू, सभापति जयंत ठेठवार समेत कांग्रेसी पार्षद, चक्रधर नगर, सिंधी कालोनी, छोटे अतरमुड़ा व शहर के अन्य क्षेत्रों के युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा विधायक श्री नायक को पुष्प-गुच्छ, गुलदस्ता भेंटकर उन्हे बधाई दी।
स्मृति चिन्ह भेंटकर किया अभिनंदन नगर निगम के महापौर श्रीमती जानकी काटजू व सभापति जयंत ठेठवार सहित कांग्रेसी पाषदों द्वारा विधायक प्रकाश नायक को पिछड़ा वर्ग प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बनाये जाने पर खुशी जाहिर करते हुए विशेष रूप से स्मृति चिन्ह भेंटकर उनका अभिनंदन किया गया। बस्तर आर्ट कलाकृति से जुडे स्मृति चिन्ह भेंटकर उनका जो अभिनंदन किया गया उससे वे काफी प्रभावित हुए और उन सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। ट्री-प्लांट भेंटकर किया स्वागत अखिल भारतीय अघरिया समाज केन्द्रीय समिति रायगढ़ द्वारा रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक को दिनचर्या में ग्रीनचर्या के तहत ट्री-प्लांट भेंटकर उनका स्वागत किया। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा उन्हे छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बनाये जाने पर यहां मौजूद समाज के लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए उन्हे बधाई व अपनी शुभकामनाएं दी।