कवर्धा। कवर्धा शहर के तीन निजी हॉस्पिटलों में मंगलवार को आईटी की अलग-अलग टीमों ने दबिश दी है. जिन हास्पिटलों में आयकर की टीमों ने छापा मारा है उनमें रुप जीवन, स्नेह क्लिनिक और परिहार हॉस्पिटल शामिल है.
बताया जा रहा है कि सुबह आईटी के अधिकारियों और कर्मचारियों की टीमें तीनों हॉस्पिटल में पहुंची और हास्पिटल के सभी दस्तावेजों को खंगाला. वहीं संचालकों से भी पूछताछ करने की खबर है.
जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग को बड़े कर चोरी की शिकायत मिली थी. जिसकी पुष्टि करने के बाद अलग-अलग टीमे बनाकर कार्रवाई की गई. फिलहाल अभी आयकर का सर्वे जारी है. माना जा रहा है कि सर्वे के बाद एक बड़े कर चोरी का खुलासा हो सकता है.