रायगढ़। उद्योगों के सामने शासन प्रशासन किस कदर नतमस्तक हो जाता है, इसका उदाहरण है रायगढ़ के चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के कोटमार में स्थित इंड एग्रो सिनर्जी प्रा लिमिटेड में देखा जहा सकता है। कोरोना वायरस संक्रमण फैलने से बचाने के लिए जारी लॉकडाउन के आदेशों का इस उद्योग में जमकर उल्लंघन हो रहा है। वहीं रायगढ़ जिले में संचालित ऐसे कई उद्योग हैं जो प्रशासन के आदेशों का उल्लंघन करने तथा कर्मचारियों, मजदूरों की जान को जोखिम में डाल कर उन्हें काम लिया जा रहा है। जबकि छत्तीसगढ़ सरकार ने COVID-19 संक्रमण की गंभीरता तथा देश और प्रदेश में इस संक्रमण विस्तार के खतरे को ध्यान में रखते हुए राज्य में स्थापित सभी औद्योगिक और व्यापारिक इकाइयों को बंद करने का निर्देश दिया है।
चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के कोटमार में संचालित इंड सिनर्जी लिमिटेड में जिला प्रशासन के टीम की दबिश के बाद भी आज फिर से इंड सिनर्जी अपने अड़ियल रवैये से नहीं आ रहा बाज…प्लांट चालू रख सारे नियम कानून को ठेंगा दिखाते हुए कर्मचारी की जान को जोखिम में डाल कर उनसे काम कराया जा रहा है। कल जिला प्रशासन की टीम ने यहां दबिश दी थी और एक यूनिट चालू हालात में मिली थी जहां कर्मचारियों व मजदूरों को वहां कार्य करते देखे गया था। जिला प्रशासन की टीम ने उद्योग के अंदर जैसे ही दबिश दी, तब उद्योग के कई कर्मचारी इनकों देखकर काम छोड़कर इधर से उधर भागते भी नजर आये । नायब तहसीलदार ने कल था बताया कि यहां पांच यूनिट है जिसमें एक यूनिट ही चालू मिला थी। लेकिन इन उद्योग द्वारा प्रशासन की आंख में धूल झोंकर यहां कर्मचारियों से काम कराया जा रहा है। जांच के लिए पहुंची जिला प्रशासन के टीम को कंपनी के कर्मचारी ने यह कहा था कि इस यूनिट को बंद होने में 10 से 20 घंटे लगते हैं,बाकी सभी यूनिट बंद कर दिए गए है। कुछ कर्मचारी इस यूनिट को बंद करने के लिए है। लेकिन आज फिर से यहां कर्मचारियों और मजदूरों को काम पर बुलाया गया है। अब देखना है कि क्या प्रशासन लोगों की जान का परवाह करते हुए इस उद्योग को तत्काल बंद कराती है या नहीं।