निरीक्षक अमित शुक्ला व आरक्षक विक्कु सिंह ठाकुर चुने गए कॉफ ऑफ द मंथ..TI अमित शुक्ला संवेदनशील प्रकरण में आरोपी गिरफ्तार कर रिकॉर्ड 5 दिनों में पेश कराये चालान,  लूट के मामले में आरोपियों का सूत्र लगाने सायबर सेल के आरक्षक विक्कू सिंह की विशेष भूमिका 

रायगढ़। पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा माह सितंबर 2020 के दो महत्वपूर्ण मामले में जूटमिल प्रभारी टी.आई. अमित शुक्ला एवं सायबर सेल के आरक्षक विक्कू सिंह ठाकुर को संयुक्त रूप से कॉप ऑफ द मंथ चुना गया है।

17 सितम्बर 2020 को पुलिस जूटमिल चौकी अंतर्गत नाबालिक बालिका से उसके पड़ोस में रहने वाला शिवा चौहान उम्र 22 वर्ष गंदी नियत से उसे स्पर्श किया था । घटना के तुरंत बाद चौकी प्रभारी अमित शुक्ला दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी को गिरफ्तार किये । इतना ही नहीं इस संवेदनशील प्रकरण में आरोपी को कड़ी सजा दिलाने महज 5 दिनों में आवश्यक साक्ष्य एकत्र कर माननीय फास्ट ट्रैक कोर्ट में अभियोग पत्र पेश कराये । टी.आई. अमित शुक्ला द्वारा प्रभारी एवं बतौर विवेचक अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में दिखाई गई कार्यकुशलता उत्तम दर्जे का होने से उन्हें कॉप ऑफ द मंथ के लिये चुने ।

वहीं माह सितंबर 2020 में थाना कोतरारोड क्षेत्र अंतर्गत ट्रक ड्राइवर से अज्ञात तीन आरोपियों द्वारा ट्रक के ड्राइवर को ट्रक सहित अपहरण कर ट्रक को बेचने के इरादे से उड़ीसा ले गए और ट्रक ड्राइवर से ₹30,000 लूट कर उसे छोड़ दिये । इस प्रकरण के खुलासे में कोतरारोड़ पुलिस के साथ साइबर सेल की महत्वपूर्ण भूमिका थी । आरक्षक विक्कू सिंह ठाकुर द्वारा अज्ञात आरोपियों को पकड़ने में काफी लगन व मेहनत दिखाया गया है जिसके हौसला अफजाई के लिए उन्हें भी माह के कॉप ऑफ द मंथ में जगह दी गई है ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here