महिलाओं और बच्चों के विरूद्ध घटित होने वाले अपराधों में होती है त्वरित कार्यवाही, कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकतम सेंपल जांच के निर्देश

मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से  कलेक्टर, एसपी से बातचीत कर दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

रायगढ़, 8 दिसम्बर2020/ मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन ने आज प्रदेश के सभी संभाग कमिश्नर सभी पुलिस महानिरीक्षक सभी जिला कलेक्टर्स और पुलिस अधीक्षकों से वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से रेगुलेटरी विषयों पर बातचीत कर आवश्यक निर्देश दिये। चर्चा के दौरान रायगढ़ जिला कलेक्टर श्री भीम सिंह और पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह ने महिलाओं और बच्चों के विरूद्ध घटित होने वाले गंभीर अपराधों में प्रशासन और पुलिस विभाग द्वारा संवेदनशीलता पूर्वक त्वरित कार्यवाही करते हुये सर्वप्रथम अपराधी की गिरफ्तारी और प्रकरण में साइन्सटिफिक साक्ष्य एकत्र कर अपराध की विवेचना की जाती है। जिससे अपराधी को न्यायालय द्वारा कठोरतम दण्ड दिलाया जा सके। रायगढ़ जिले में कोविड-19 की रोकथाम ओर सेंपल जांच में तेजी लाये जाने के संबंध में कलेक्टर श्री सिंह ने मुख्य सचिव को अवगत कराया कि पिछले दिनों उन्होंने वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से सरपंचों से सीधे बातकर गामीणों को सेंपल देने के लिये आगे आकर सहयोग करने की अपील की है और मैदानी क्षेत्रों में पदस्थ राजस्व और प्रशासनिक अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु विशेष ध्यान देते हुये अधिक से अधिक संख्या में सेंपल लेकर जांच करने के निर्देश दिये गये है। कलेक्टर श्री सिंह ने यह भी बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण से होने वाले मृत्यु प्रकरणों में संज्ञान लेते हुये स्वयं समीक्षा कर जिले के चिकित्सकों को निर्देशित करते है।
मुख्य सचिव के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई चर्चा के दौरान कलेक्टोरेट के एनआईसी कक्ष में एडीएम श्री राजेन्द्र कटारा, सीईओ जिला पंचायत सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, अपर कलेक्टर श्री कुरूवंशी सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here