सड़कों पर भीड़ बढ़ी, मुख्य सचिव ने दिए सभी सरकारी दफ्तरों को सैनिटाइज करने के निर्देश, राजधानी समेत प्रदेश के सभी कलेक्टर, एसपी, जिला पंचायत सीईओ को जारी किए गए निर्देश, शहर में हेलमेट और मास्क ना लगाने वालों पर कार्रवाई भी, नगर निगम कर रहा जुर्माना वसूली 

रायपुर. शनिवार को शहर की सड़कों पर काफी भीड़ दिखी। संतोषी नगर, टिकरापारा, उरला, राजेंद्र नगर और टाटीबंध इलाकों में लॉकडाउन के पिछले दिनों के मुकाबले लोग सड़कों पर ज्यादा दिखे। जयस्तंभ चौक, घड़ी चौक और शारदा चौक पर भी लोगों को पहले की तरह रोककर पूछताछ करते पुलिसकर्मी नजर नहीं आए। हालांकि की कुछ हिस्सों में नगर निगम ने मास्क लगाकर बाहर ना आने वालों पर कार्रवाई की है। लोगों का चालान काटा जा रहा है। सरकारी दफ्तर जल्द ही खुलेंगे। इन्हें सैनिटाइज करने के निर्देश मुख्य सचिव आरपी मंडल ने जारी कर दिए।

सरकारी दफ्तरों में भी हैंडवॉश 

सरकार की तरफ से जारी किए गए निर्देश में कहा गया है कि रायपुर स्थित राज्य स्तरीय कार्यालयों सहित जिला और मैदानी क्षेत्रों में स्थित सभी शासकीय कार्यालयों में सैनिटाइजेशन अभियान चलाया जाएगा।  मुख्य सचिव ने कहा है कि नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के बढ़ते संक्रमण के कारण देश व्यापी लॉकडाउन के चलते सभी दफ्तरों में काम नहीं हो रहे। आने वाले दिनों में लॉकडाउन खत्म हुआ तो कार्यालयों में काम शुरू किया जाएगा। यहां आम लोग बड़ी तादाद में आते हैं। इसलिए सभी जिला, तहसील, जिला पंचायत, जनपद और ग्राम पंचायतों के कार्यालय सहित अन्य मैदानी कार्यालय में नियमित साफ-सफाई, रंग-रोगन, हाथ धोने के लिए हैण्डवाश की व्यवस्था करनी होगी।

मास्क ना लगाने वालों से 81 हजार 700 रुपए की वसूली 

रायपुर नगर निगम के सभी आठ जोन के नगर निवेश एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों की टीम हर दिन लोगों पर नजर रखने का काम कर रही है। मास्क ना पहनकर नियम तोडने, सडक को थूककर गंदगी फैलाने वालों पर कार्रवाई हो रही है। जोन 7 कमिश्नर विनोद पाण्डेय ने बताया कि मुख्य बाजार क्षेत्र जयस्तंभ चौक, आमापारा चौक, लाखे नगर चौक, गोलबाजार और सिटी कोतवाली थाने के पास लोगों पर कार्रवाई की गई। 19 अप्रैल से लेकर 1 मई तक 13 दिनों के भीतर कुल 81700 रूपए का जुर्माना वसूला गया है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here