1 जून से अंतर्राज्यीय स्पेशल  ट्रेन  होगी शुरू, रेलवे स्टेशन पर चिन्हित वाहन/टैक्सी को यात्री परिवहन के लिए मिलेगी अनुमति

रायगढ़, 31 मई 2020/ कोविड-19 अंतर्गत यात्रियों को अपने राज्य एवं उनके गंतव्य स्थानों तक ले जाने के प्रयोजन से भारत सरकार द्वारा अंतर्राज्यीय स्पेशल  ट्रेन संचालित किया गया है। रेलवे बोर्ड के अनुसार 1 जून 2020 से स्पेशल टे्रन संचालित होगी, जिसका ठहराव बिलासपुर रेल मंडल के परिक्षेत्र अंतर्गत रायगढ़ स्टेशन पर है।
कलेक्टर श्री भीम सिंह के निर्देशानुसार रेलवे स्टेशन पर चिन्हित वाहन/ टैक्सी को यात्री परिवहन हेतु अनुमति प्रदान किया जाना है। इच्छुक ऑटो/टैक्सी चालक अपना आवेदन जिला परिवहन कार्यालय रायगढ़ में 31 मई तथा 1 जून 2020 को कार्यालयीन समय में समस्त दस्तावेज (पंजीयन पुस्तिका, बीमा प्रमाण पत्र, फिटनेस प्रमाण पत्र, परमिट, ड्रायविंग लाइसेंस एवं प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण-पत्र) सहित प्रस्तुत कर सकते है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here