IPL Final: आज भिड़ेंगे दो वर्ल्ड चैम्पियन कप्तान

दुबई, आईपीएल 2021 के फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से होगा. एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्नई चौथी बार आईपीएल खिताब जीतने उतरेगी, वहीं इयोन मॉर्गन अपनी टीम को चैम्पियन बनाने को बेताब होंगे. मॉर्गन और धोनी ने अपनी कप्तानी में तो धाक जमाने में सफर रहे हैं. लेकिन बल्ले से दोनों ही कप्तानों का फॉर्म काफी खराब रहा है.

40 साल के महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल के इस सीजन में कुल 15 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान धोनी 16.28 की औसत और 106.54 के स्ट्राइक रेट से महज 114 रन बनाए हैं. धोनी का सर्वाधिक स्कोर नाबाद 18 रन रहा है, जो उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ पिछले मैच में बनाया था.

35 साल के इयोन मॉर्गन का फॉर्म तो धोनी से भी खराब रहा है. मॉर्गन ने मौजूदा आईपीएल सीजन में अब तक 16 मैचों में 11.72 की औसत से कुल 129 रन बनाए हैं. इस दौरान वह 10 पारियों में दोहरे अंकों में भी नहीं पहुंच पाए, वहीं चार मौके पर बिना खाता खोले ही चलते बने. मॉर्गन का आईपीएल 2021 में सर्वाधिक स्कोर नाबाद 47 रन रहा है.

धोनी का शुमार टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तानों में होता है. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया तीन आईसीसी खिताब जीतने में सफल रही. साल 2007 में पहले टी20 विश्व कप में धोनी की टीम चैम्पियन बनी थी. उसके बाद 2011 में धोनी की कप्तानी में भारत ने वनडे विश्व कप जीतकर 28 साल का सूखा खत्म किया था. फिर धोनी ने साल 2013 में अपनी कप्तानी में भारत को चैम्पियंस ट्रॉफी का खिताब भी जिताया.

दूसरी ओर इयोन मॉर्गन की कप्तानी में इंग्लैंड ने 2019 में पहली बार वनडे विश्व कप का खिताब जीता था. न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए उस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम बांउड्री के आधार पर विजेता बनी थी. गौरतलब है कि दोनों ही टीमों ने निर्धारित 50 ओवरों में 241 रन बनाए थे, जिसके बाद सुपर ओवर में मैच गया था. इसके बाद रोमांच से भरपूर सुपर ओवर में भी स्कोर बराबर रहा था.


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here