IPS ट्रांसफर ब्रेकिंग: IPS अशोक जुनेजा नक्सल ऑपरेशन और एसआईबी चीफ बनें.. अरुण गौतम को होमगार्ड, ओपी पाल IG सीआईडी

रायपुर 31 मार्च 2020।  आख़िरकार संभावित बड़ा उलटफेर हो ही गया। राज्य सरकार ने एक आईपीएस का एक लिस्ट जारी किया है। लिस्ट में ADG अशोक जुनेजा को राज्य सरकार ने एंटी नक्सल ऑपरेशन एसआईबी का भी प्रभार सौंप दिया है। अशोक जुनेजा 1998 बैच के IPS हैं। मौजूदा समय में गृह सचिव अरुण देव गौतम को होम गार्ड का प्रभार भी दिया गया है। IG प्रदीप गुप्ता को सीआईडी के साथ प्रशासन का प्रभार दिया गया है। ओपी पॉल को नक्सल ऑपरेशन में डीआईजी का प्रभार दिया गया है। जबकि राजेंद्र नारायण दास को प्रशासन में डीआईजी बनाया गया है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here