नई दिल्ली। मुंबई इंडियंस के ओपनर इशान किशन ने धमाकेदार बल्लेबाजी के रिकार्ड ब्रेकिंग पारी खेली। इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के 55 मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पारी की शुरुआत करने उतरे इस बल्लेबाज ने महज 16 गेंद पर पचास रन बना डाले। मुंबई इंडियंस की तरफ से बनाया गया यह किसी भी बल्लेबाज का सबसे तेज अर्धशतक है।
शुक्रवार को रोहित शर्मा ने हैदराबाद के खिलाफ टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। कप्तान के साथ बल्लेबाजी करने उतरे किशन ने पहली गेंद से ही बड़े शाट लगाने शुरू कर दिए। 16 गेंद पर 8 चौके और 2 छक्के जमाते हुए उन्होंने अपने पचास रन पूरे किए।
किशन ने एक ही पारी के कई रिकार्ड अपने नाम कर लिए। उन्होंने अपनी टीम की तरफ से सबसे तेज पचास रन बनाने का रिकार्ड बनाया। यूएई में सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाले बल्लेबाज भी वह बन गए। इसी के साथ आइपीएल के इतिहास में अब वह सबसे तेज पचास रन बनाने वाले संयुक्त रूप से तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं।