नई दिल्ली। भारत ने इजरायल से 4 हेरोन मार्क-2 ड्रोन खरीदा है। हालांकि, भारत पहले से ही हेरोन ड्रोन का इस्तेमाल करता रहा है, लेकिन यह ड्रोन अपग्रेड वर्जन का है। खास बात यह है कि इस ड्रोन में लेजर गाइडेड बम और मिसाइलें भी लगाई जा सकती हैं। लद्दाख में भारत और चीन के तनाव के बीच यह खबर राहत देने वाली हो सकती है। चीन के बढ़ते टेंशन के बीच भारतीय सेना ने अपनी तैयारी को पुख्ता करना शुरू कर दिया है। भारत इजरायल से चार हेरोन मार्क-2 ड्रोन खरीदा है। यह माना जा रहा है कि भारत इस इजरायली ड्रोन को लद्दाख में तैनात करेगा। बता दें कि ड्रोन विमान को लेकर भारत-इजरायल के बीच समझौता हुआ था। हालांकि, कोरोना संकट की वजह से विमान मिल नहीं पाए थे। अब अगले दो से तीन महीने में इजरायल दो हेरोन मार्क 2 ड्रोन विमान दे सकता है। दो अन्य ड्रोन विमान साल के अंत तक मिल सकते हैं। आइए जानते हैं आखिर इस ड्रोन से चीन क्यों घबड़ाया हुआ क्यों है। इस ड्रोन की खूबियां क्या है।