कॉलोनी वासियों के शिकायत के बाद जय मां दुर्गा विहार कॉलोनी की जाँच शुरू, राजस्व विभाग की टीम पहुंची जांच के लिए,आरआई,पटवारी कर रहे नाप-जोख, जांच में मिल रही कई खामियां, कालोनीवासियों ने कालोनाइजर नवल अग्रवाल पर लगाये थे कई आरोप, जांच के बाद होगा खुलासा

रायगढ़। जय माँ दुर्गा डेवलेपर्स द्वारा इंडियन स्कूल के बगल में बनाई गई जय मां दुर्गा विहार कॉलोनी के रहवासियों ने विगत दिनों कॉलोनी की विभिन्न समस्यों को लेकर एसडीएम से लिखित शिकायत की थी। जिसके बाद आज राजस्व विभाग की टीम जांच के लिए पहुंची है। आरआई,पटवारी नाप-जोख कर रहे हैं। जहां जांच में कई खामियां मिल रही है। बता दें की इस कॉलोनी का निर्माण शहर के बिल्डर नवल अग्रवाल ने किया है।

कुछ दिनों पहले कॉलोनी में रहने वाले वाले लोगों द्वारा की गई शिकायत में बिल्डर्स पर कई गंभीर आरोप लगाए गए थे। जिसमें कालोनीवासियों ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा था कि बिल्डर्स ने उनके साथ धोखाधड़ी की है। कॉलोनी के लोगों ने बताया था कि कालोनी के सभी प्लॉट तकरीबन डेढ़ वर्ष पहले ही बिक चुके हैं। लेकिन बिल्डर नवल अग्रवाल ने एग्रीमेन्ट में लिखी गई बातों को अब तक पूर्ण नही किया है। अब तक कॉलोनी के चारों तरफ बाउंड्रीवाल नही दी गई है,जबकि सुरक्षा के दृष्टिकोण से बाउंड्रीवाल निहायत ही जरूरी है। पानी निकासी के लिए अब तक पूर्ण विकसित नालियों का निर्माण नही किया गया है। स्ट्रीट लाइट की समुचित व्यवस्था नही की गई है। अब तक कालोनी में 11 केवी का तार नही खिंचवाया गया है। और ना ही ट्रांसफार्मर लगवाया गया है। जबकि विद्युत कनेक्शन और ट्रांसफार्मर के लिए बिल्डर्स ने सभी लोगों से रुपये जमा करा लिए हैं। उल्लेखनीय बात ये है कि कॉलोनी निर्माण के बखत बिल्डर्स ने विधुत विभाग से 4 केवी का अस्थाई कनेक्शन लिया था,उसी कनेक्शन का उपभोग अभी भी अवैध तरीके से बिल्डर्स द्वारा किया जा रहा है। साथ ही पानी टंकी का निर्माण अभी तक नही किया गया है। कुल मिलाकर जय माँ दुर्गा विहार कॉलोनी के रहवासी बिल्डर नवल अग्रवाल की मनमानी की वजह से बीते एक साल से परेशान हो रहे हैं।

जानकारी मिल रही है कि जय माँ दुर्गा विहार कॉलोनी के ठीक बगल में तक़रीबन एक एकड़ का प्लॉट है। उस प्लॉट पर भी नवल अग्रवाल द्वारा शासन से बिना अनुमति लिए अवैध प्लाटिंग किया जा रहा है। बताया जा रहा है की जय मां दुर्गा विहार कॉलोनी खसरा नं 76/1/1पर निर्मित है,और ठीक इसके बगल में खसरा नं 76/2और 76/3पर नवल अग्रवाल द्वारा अवैध प्लाटिंग की जा रही है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से अगर देखा जाए तो दोनों ही प्लॉट के बीच मे बाउंड्रीवाल होना अनिवार्य है। जैसा कि मां दुर्गा विहार कॉलोनी के प्लॉट की बिक्री के समय एग्रीमेंट किया गया था। लेकिन अब नवल अग्रवाल द्वारा दोनो ही प्लॉट को एक ही कॉलोनी के हिस्सा बताकर ग्राहकों को बेचा जा रहा है। ये आरोप कालोनीवासियों ने शिकायत के दौरान लगाये थे।

फिलहाल आज कॉलोनी वासियों के शिकायत के बाद आज राजस्व विभाग की टीम जांच के लिए पहुंची है और जांच में कई खामियां मिल रही है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here