सर्किट हाउस ATM उखाड़कर ले जाने के मामले में फरार आरोपी जसदेव सिंह ने किया आत्मसमर्पण

रायगढ़। दिनांक 08.08.2019 की रात्रि थाना कोतवाली अंतर्गत सर्किट हाउस चौक के पास कांप्लेक्स में लगे एटीएम सेंटर के एटीएम मशीन को उखाड़ कर लाखों रुपए की चोरी के मामले में फरार आरोपी जसदेव सिंह पिता हरजीत सिंह उम्र 31 साल निवासी कुसमेल थाना तमनार द्वारा दिनांक 17.02.2020 को माननीय कोर्ट में सरेंडर किया गया था । दिनांक 19.02.2020 को कोतवाली पुलिस को माननीय न्यायालय से आरोपी का 1 दिन का रिमांड मिला । आरोपी ने पूछताछ पर कोतवाली पुलिस को बताया कि उसे वारदात के बाद बटवारे में ₹1,60,000 मिला था जो फरार रहने के दौरान खर्च हो गए हैं । आरोपी पूरी तथा अन्य स्थानों में लुक छिप कर रहना बताया है । आरोपी ने अपने साथी नन्द कुमार साहू निवासी पडिगांव के कुल 08 लोगों के द्वारा घटना को अंजाम देना बताया । इस मामले में कोतवाली पुलिस की कार्यवाही में इसके 05 साथी पकड़े गए जिस कारण इसने कोर्ट में आत्मसमर्पण करना उचित समझा और कोर्ट में आत्मसमर्पण किया । आरोपी जसदेव सिंह से चोरी की मशरूका बरामदगी एवं अन्य महत्वपूर्ण कार्यवाही के लिए रिमांड लिया गया था । आरोपी के मेमोरेंडम पर घटना में प्रयुक्त एक सब्बल उसके घर से बरामद किया गया है तथा एटीएम का सर्जेंट ग्रीन लीफ ऑफ लॉक बरामद हुआ है । आरोपी को रिमांड अवधि पश्चात पुन: न्यायालय पेश किया गया है जिसके विरुद्ध धारा 173(8) CrPC के तहत पृथक से चालान पेश किया जावेगा । प्रकरण के दो आरोपी अभी भी फरार हैं जिनके संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here