जशपुर छत्तीसगढ़ का पहला स्मोक फ्री सिटी, एम्स की सर्वे टीम ने माना कि जशपुर में सबसे कम लोग करते हैं धूम्रपान

रायपुर, जशपुर, 25 जनवरी 2020। जशपुर छत्तीसगढ़ का पहला धूम्रपान रहित शहर होगा। एम्स की टीम ने दो दिन के सर्वे में माना कि जशपुर में सबसे कम लोग धूम्रपान करते हैं। धूम्रपान अधिनियम का कियान्वयान वहां 82 प्रतिशत से उपर है। इतना छत्तीसगढ़ की किसी सिटी में नहीं है।

एम्स की एमपीएस कोर्स कोआर्डिनेशन टीम वहां 22 और 23 जनवरी को सर्वे किया। सर्वे रिपोर्ट का हवाला देते हुए डायरेक्टर पंचायत ने जशपुर के कलेक्टर को कल गणतंत्र दिवस के मौके पर इसका ऐलान करने कहा है।
डायरेक्टर पंचायत ने इसके लिए जशपुर कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर को क्रेडिट दिया है। कलेक्टर के प्रयास की सराहना करते हुए डायरेक्र ने लिखा है, आपके अथक प्रयास से यह संभव हो पाया। आप को अधिकृत किया जाता है कि कल गणतंत्र दिवस के मौके पर आप कल जशपुर को धूम्रपान रहित शहर का ऐलान कर सकते हैं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here