रिहैब फाउंडेशन की जस्सी फिलिप्स ने  प्रशासन को सौपा निःशुल्क 5 हजार मास्क, व्हील चेयर पर सवार हौसलों की मीनार 

रायगढ़। कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सभी लोग प्रयास कर रहे है इस क्रम में रिहैब फाउंडेशन की संचालिका जस्सी फिलिप्स ने दस हजार मास्क निःशुल्क सौपने की योजना बनाई है l व्हील चेयर पर रहने वाली जस्सी फिलिप्स ने जिले के मुखिया यशवंत कुमार से मुलाकात की ओर उनके निर्देश पर दो हजार मास्क जिला पंचायत  सीओ ऋचा को सौपा l ये मास्क जिला प्रशासन के जरिये ग्रामीण क्षेत्र सहित नगर निगम क्षेत्र में वितरित किये जायेंगे l उसके बाद उन्होंने पुलिस अधीक्षक संतोष सिंग से सौजन्य मुलाकात की और  उनके निर्देश पर 3500 मास्क एडिशनल एसपी अभिषेक शर्मा को सौपा l जिलाधीश यशवंत कुमार व पुलिस अधीक्षक संतोष सिंग ने जस्सी फिलिप्स के इस योगदान को सराहनीय बताते हुए कहा कि संकट के  समय में उनका यह योगदान बहुमूल्य है l
मास्क उपलब्ध कराने के दौरान मीडिया से चर्चा के दौरान जस्सी फिलिप्स ने बताया कि गणेश अग्रवाल के जरिये उनकी संस्था बड़ी मात्रा में  मास्क बना रही है l जनसहयोग से मास्क हेतु उपलब्ध कपड़ो की वे कटिंग कर घर घर  महिलाओ को उपलब्ध कराती है l मास्क के कपड़े हेतु सुनील लेन्ध्रा बजरंग अग्रवाल (बीके) रेखा महमिया आलोचन अग्रवाल, टुटेजा मेडिकल, रेणु ऑटो होम से सहयोग मिला है l वही मास्क सिलवाने के लिए पार्षद व पूर्व सभापति सलीम नियारिया पार्षद पूनम दिबेश सोलंकी अशोक यादव रिमझिम मुक्तिनाथ बबुआ आशा द होप की चंचला पटेल व बूढ़ी माईं मंदिर से जुड़ी उमा चौधरी का विशेष  सहयोग मिला है l
जनसहयोग का यह महायज्ञ  दानदाताओ की आहुति से सम्पन्न हो रहा है l रिहैब का संचालन 2012 से किया जा रहा है यह संस्था राह चलते मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक युवतियों के इलाज करवा उनके निवास स्थान तक पहुंचाने में मदद करती है l इसके अलावा राह चलते बुजुर्गों व बच्चो को भी आशियाना देती है l अब तक यह संस्था 15 से अधिक राह चलते युवक युवतियों बुजुर्गों का  इलाज करवा अन्य प्रदेशों में स्थित उनके निवास स्थान तक पहुंचा चुकी है l  ऐसे बुजुर्ग जिन्हें घर से उपेक्षित कर निष्काषित कर दिया जाता है रिहैब फाउंडेशन न केवल उंन्हे पनाह देती है बल्कि उनके इलाज की समुचित व्यवस्था भी करते हुए  भोजन भी उपलब्ध कराती है l यह कार्य जनसहयोग से संचालित होता है l गणेश अग्रवाल के विशेष सहयोग की वजह से संस्था ने मास्क सिलकर निःशुल्क सौपने का बीड़ा उठाया है l जस्सी फिलिप्स ने इस ईश्वरीय कार्य मे सहयोग हेतु आभार भी व्यक्त किया है l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here