देवघर , झारखंड से एक चौंकाने वाली खबर आ रही है जहां संदिग्ध हालत में एक कपल का शव मिला. देवघर जिले के जसीडीह थाना क्षेत्र के गादी जमुआ गांव से थोड़ी दूर पर दो शव बरामद किए गए हैं. इनमें एक युवक और एक महिला का शव है.
शव के पास से एक खाली जहर की शीशी मिली है. प्रेम-प्रसंग में जहर खाकर आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी हुई है.
मृतक महिला का पहचान नहीं
मृतक युवक पास के ही गांव का रमेश दास है जिसकी पहचान युवक की पत्नी ने की. मृतक महिला का पहचान नहीं हो सकी है.
मृतक की पत्नी ने बताया कि घर में पति ने बोला था कि काम करने जा रहे हैं, उसके बाद दूसरे दिन सुबह गाय चरा रहे लोगों ने शव को देखा. उसके बाद इसकी खबर पूरे गांव में फैल गई और फिर पुलिस को इसकी सूचना दी गई. मौके पर देवघर के एसडीपीओ भी पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए.