रायगढ़। कोरोनाकाल के पहली व दुसरी लहर के दौरान जहां फल लॉक डाऊन था। दहशत में लोग अपने अपने घरों में थे सड़को पर फ्रंट लाईन वारियर्स के रूप में पुलिस व स्वास्थ्य कर्मी के साथ ही पत्रकार भी न केवल अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे थे बल्कि आम लोगों की मदद करने में भी पिछे नहीं हट रहे थे। कोरोना गाईड लाईन का पालन करते हुए पुरी सुरक्षा के साथ शहर व जिले के पत्रकारों ने जमीनी स्तर पर जो कार्य किया उससे समाज में उनकी एक अपनी अलग पहचान बनी है। जिसको गंभीरता से लेते हुए रायगढ़ प्रेस क्लब द्वारा आाज शुक्रवार को कोविड काल में उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले सभी पत्रकारों का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया। शहर के गौशाला चौक स्थित होटल जानकी वाटिका में रायगढ़ प्रेस क्लब द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। समारोह की अध्यक्षता रायगढ़ प्रेस क्लब के अध्यक्ष हेमंत थवाईत ने की। समारोह में वरिष्ठ पत्रकार अनिल पाण्डेय, दिनेश मिश्रा, नरेश शर्मा व अनिल रतेरिया विशिष्ट अतिथि रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष एवं विशिष्ट अतिथियों के सम्मन के साथ किया गया। रायगढ़ प्रेस क्लब के सचिव नवीन शर्मा ने अध्यक्ष श्री थवाईत सहित सभी विशिष्ट अतिथियों का पुष्पहार से स्वागत किया। साथ ही सचिव श्री शर्मा का रायगढ़ प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष राजेश जैन ने पुष्पमाला भेंट कर स्वागत किया।
रायगढ़ प्रेस क्लब के सम्मन समारोह कार्यक्रम में पत्रकारों को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार अनिल पाण्डेय ने कहा कि कोविड काल में रायगढ़ के पत्रकारों ने सराहनीय पत्रकारिता की। उन्होने कहा कि संकटकाल में पत्रकारों ने पत्रकारिता धर्म का निर्वहन करते हुए सभी प्रकार की खबरों को जन जन तक पंहुचाने में अपना अमूल्य योगदान दिया। इसके लिए सभी पत्रकार बधाई के पात्र है। श्री पाण्डेय ने यह भी कहा कि इलेक्ट्रानिक मिडिया के साथ ही साथ प्रिंट मिडिया से जुड़े पत्रकारों के अलावा अखबार प्रिंट करने एवं लोगों के घर तक पंहुचाने में प्रसार विभाग में काम करने वाले साथियों का भी बहुत बड़ा योगदान रहता है। ऐसे में उन साथियों का भी हमें सम्मान करना आवश्यक है। वरिष्ठ पत्रकार अनिल रतेरिया ने कहा कि सकटकाल में पत्रकारों ने जिस एकजुटता का परिचय दिया वह अनुकरणिय है। संकट की घड़ी में पत्रकारिता जगत ने कोराना से संबंधित हर जानकारी जिसे आम जन जानना चाहते थे उसे घर घर तक पंहुचाया। इसी क्रम में वरिष्ठ पत्रकार दिनेश मिश्रा ने भी कोराना काल में पत्रकारों की जीवटता का जिक्र करते हुए कहा कि इस संकटकाल में जब लोग अपने घरों में थे तब पत्रकारों ने फिल्ड में जाकर अपने पत्रकारिता धर्म को निभाया। निश्चित तौर पर सभी मिडियाकर्मी व पत्रकारों की सराहना प्रसांगिक है। वरिष्ठ पत्रकार नरेश शर्मा ने रायगढ़ प्रेस क्लब द्वारा आयोजित पत्रकार सम्मन समारोह की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए अध्यक्ष एवं सचिव के अनुकरणीय कार्य की सराहना की। इस दौरान रायगढ़ प्रेस क्लब अध्यक्ष हेमंत थवाईत ने पत्रकारों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि सभी लोग बेहतर काम कर रहे हैं। आने वाले समय में इसी तरह एकजुटता के साथ पत्रकारिता धर्म का निर्वहन करेंगे। उन्होने बताया कि शासन द्वारा पत्रकारों के लिए आवासीय भूखण्ड के आंबटन की प्रक्रिया जारी है। समारोह में रायगढ़ प्रेस क्लब के सभी सम्मानित सदस्यों को क्रमश: अध्यक्ष, सचिव एवं विशिष्ट अतिथियों के हाथों प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मान किया गया साथ ही भोज का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन रायगढ़ प्रेस क्लब के प्रवक्ता एवं वरिष्ट पत्रकार पुनीराम रजक ने की तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में सुशील पाण्डेय की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
इनका हुआ सम्मान
रायगढ़ प्रेस क्लब के सम्मान समारोह में अनिल पाण्डेय, अनिल रतेरिया, नरेश शर्मा, नवनीत जगतरामका, दिनेश मिश्रा, हेमंत थवाईत, नवीन शर्मा, पुनीराम रजक, आनंद शर्मा, संजय बहिदार, महेश शर्मा, राजेश जैन, अविनाश पाठक, चुड़ामड़ी साहू, हरेराम तिवारी, स्वतंत्र दास महंत, नंद कुमार पटेल, संतोष मेहर, पंकज तिवारी, नीरज तिवारी, राकेश स्वर्णकार, चितरंजन प्रसाद, सुनील नामदेव, रोहिताश्व बेहरा, अभिषेक उपाध्याय, विनय पाण्डेय, गौतम अग्रवाल, अमित शर्मा, लोचन गुप्ता, मनीष अग्रवाल, विपिन राय, प्रेम नारायण मौर्या, प्रवीण त्रिपाठी, अखिलेश पुरोहित, माहसीन खान, विवेक श्रीवास्तव, भूपेन्द्र सिंह, शमशाद अहमद, सुशील पाण्डेय, हरिशंकर गौरहा, महादेव पडिहारी, सुरेन्द्र चौहान, अनिल गर्ग, आलोक पाण्डेय, अमन छपारिया, अमित पाण्डेय, गणेश अग्रवाल, सुशील मित्तल, टिंकू देवांगन, देवेश देवांगन, संदीप बेरिवाल, सत्यजीत घोष, पंचम सिंह ठाकुर, रिवेश पोडवार, कृष्णा मिश्रा, आशीष शर्मा, मंजूल दीक्षित, विश्वजीत सरकार, प्रशांत तिवारी, विपिन मिश्रा, रामकुमार देवांगन, प्रकाश थवाईत, बजरंग अग्रवाल, अनुप रतेरिया, परमेश्वर साहू, विकास पाण्डेय, मनीष गांधी, रमेश अग्रवाल, नवरतन शर्मा, विपिन सवानी, नितिन सिन्हा, मजहर खान, मनीष भट्टाचार्य, भूपेन्द्र ठाकुर, कमल किशोर शर्मा, तथागत श्रीवास्तव, साकेत पाण्डेय, शिव पाण्डेय, संजय साहनी, शेष चरण गुप्ता, लक्ष्मीनारायण पटेल, संतोष साहू, जंयत श्रीवास्तव, राहुल अधिकारी, सुदीप मंडल, रजींत चौहान, राजेन्द्र तिवारी, भीमसेन तिवारी, सुरेश अग्रवाल, राजेन्द्र निषाद, मनीष सिंह, संजय शर्मा, ज्ञानचंद सिलवानी, विकास जायसवाल, हितेश्वर पटेल, शैलेश मनहर, आशुतोष पटेल, अश्वनी मालाकार, मिथलेश वर्मा, अविनाश गभेल, कु.ज्योति ठाकुर, विनित शर्मा, निमेश पाण्डेय, संजय जगवानी, निशा मसीह, अमर कुमार गुप्ता, विजय नारायण मौर्य, अर्चना लाल, आजाद अली, नरेन्द्र चौबे, शक्ति अग्रवाल, आशीष चौबे, पवन शर्मा, श्रीपाल यादव, संदीप कोका, अमित गुप्ता, संजय राठिया, जितेन्द्र मेहर, जितेन्द्र सोनी, दीपक मिश्रा, मुरलीधर बहिदार, प्रतीक मिश्रा, हेमसागर श्रीवास, संतोष पुरूषवानी, रवि प्रताप मौर्य, राजा खान को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मनित किया गया।