जे एस पी एल फाउंडेशन ने विश्व एड्स दिवस में चलाया जागरूकता अभियान, 11 गावों में हुए रैली, जागरूकता सत्र, पाम्पलेट वितरण सहित एच आई वही टेस्ट

रायगढ़। एच आई व्ही संक्रमण से बचाव एवं लोगों को जागरूक के उद्देश्य से जे एस पी एल फाउंडेशन द्वारा विगत कई वर्षों से 01 दिसंबर विश्व एड्स दिवस के अवसर पर वृहद स्तर पर जागरूकता के कार्यक्रम राज्य एड्स नियंत्रण समिति के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग एवं लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोजना समिति निश्चय व जनमित्रम की सहभागिता में आयोजित किये जाते हैं।कोरोना संक्रमण के मद्देनजर इस बार जिले में व्यापक स्तर पर विश्व एड्स दिवस के आयोजन बजाय पुरे सप्ताह भर 11 गावों में ट्रक ड्राईवर ,हेल्पर्स ,श्रमिक, अप्रवासी मजदूरों एवं विशेष कर महिलाओं की मौजूदगी में रैली ,गोष्ठी, एच आई वही टेस्ट ,सहित जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किये गए जिससे लगभग 470 लोग लाभान्वित हुए। इस दौरान लोगों को बैज युक्त रेड रिबन लगा पाम्पलेट वितरित किये गए तथा इस अभियान में भागीदारी हेतु संकल्प दिलाये गए।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के इस बार के थीम वैश्विक एकजुटता -साझा जिम्मेदारी पर केंद्रित विश्व एड्स दिवस के अवसर पर ट्रांसपोर्ट नगर में आयोजित कार्यक्रम में ट्रक ड्राईवर ,हेल्पर्स एवं श्रमिकों को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जे एस पी एल के उपाध्यक्ष संजीव चौहान ने कहा की हमें अपनी और अपनों की हिफाजत का अहसास है इसलिए ये जरुरी है की एकजुटता से एड्स के प्रति लोगों लोगों को और भी जागरूक करना चाहिए जिससे इस रोग पर अंकुश लगाया जा सकता है। एड्स पीड़ितों के प्रति भेदभाव के बजाय उनका हौसला बढ़ाएं। सी एस आर के उप महाप्रबंधक शिशिर तरफ़दार ने कहा की एड्स जागरूकता बढ़ाने के साथ आपस में इसे छुपाने के बजाय चर्चा कर लोगों को जागरूक करें क्योंकि इसके रोकथाम का एक ही मूलमंत्र "जानकारी ही बचाव है"। इस दौरान टी आई निश्चय समिति की रुमा बोस ने विस्तार से एड्स के लक्षण व रोकथाम पर जानकारी दी। इस दौरान कार्यक्रम में लाइजेस्टिक के दीपक चक्रवर्ती , अशोक शर्मा,डॉ आदर्श कपूर, पुरषोत्तम ,राखी पटेल,जगन्नाथ साहू उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन तरुण बघेल ने किया। पुरे सप्ताह भर चले जागरूकता पखवाड़े के दौरान वातसल्य कार्यक्रम के माध्यम से गावों में स्वास्थ्य सेवा मुहैय्या करा रही प्रशिक्षित स्वास्थ्य संगिनियों द्वारा ग्राम कलमी में वातसल्य प्रभारी चन्द्रकला तिवारी की मौजूदगी में महिलाओं की जागरूकता रैली तथा सयन्त्र क्षेत्र के आस पास के 11 ग्रामों में जागरूकता सत्र के आयोजन के माध्यम से एच आई व्ही संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के उपायों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। उपरोक्त कार्यक्रम के दौरान कोरोना आपदा को देखते हुए मास्क , सेनेटाइजर सहित सोशल डिस्टेंसिंग के कायदे कानून का पूर्णतया पालन किया गया।

उल्लेखनीय है की जे एस पी एल फाउंडेशन द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य एड्स कण्ट्रोल सोसायटी की सहभागिता में पुरे वर्ष भर एच आई व्ही/एड्स जागरूकता के कार्यक्रम सयंत्र के आस पास के क्षेत्रों में बेहद ईमानदारी के साथ संचालित किये जाते है। इसके अंतर्गत प्रतिमाह ट्रक ड्राईवर ,हेल्पर्स एवं अप्रवासी मजदूरों के मोबाईल वैन द्वारा एच आई व्ही टेस्ट , निरंतर जागरूकता सत्र सहित प्रचार प्रसार हेतु पाम्पलेट ,पोस्टर वितरण के साथ नुक्क्ड़ नाटक भी आयोजित किये जाते हैं।वंही कोविद-19 महामारी के दौरान पुरे प्रदेश भर के आई सी टी सी केंद्रों में वितरण के लिए मास्क भी उपलब्ध कराये गए।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here