जेएसपीएल फाउंडेशन का पोषण रथ गांव-गांव में करेगा जागरूकता का प्रसार..  राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान गांवों और शहरी क्षेत्रों में पोषक आहार के संबंध में दी जाएगी जानकारी

रायगढ़. गर्भवती महिलाओं और बच्चों को पोषक आहार के प्रति जागरूक करने के लिए जेएसपीएल फाउंडेशन द्वारा पोषण रथ तैयार किया गया है। पोषण के संबंध में जागरूकता के प्रसार के लिए यह रथ संयंत्र के आसपास के गांवों सहित पूरे रायगढ़ विकासखंड एवं शहरी क्षेत्र में भी जाएगा। महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी टीके जाटवर एवं जेएसपीएल के कार्यकारी उपाध्यक्ष संजीव चैहान ने हरी झंडी दिखाकर रथ को रवाना किया।
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 1 से 30 सितंबर के बीच राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जा रहा है। इस दौरान महिलाओं, विशेषकर गर्भवती महिलाओं और बच्चों को पोषक आहार के प्रति जागरूक करने एवं कुपोषण को दूर करने के लिए विभिन्न तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। इसमें अपनी सहभागिता निभाते हुए जेएसपीएल फाउंडेशन भी गांवों में पोषक आहार के प्रति जागरूकता के प्रसार के लिए सामने आया है। जेएसपीएल फाउंडेशन द्वारा इसके लिए एक पोषण रथ तैयार किया गया। इस रथ में पांच सूत्रीय संदेश के माध्यम से पोषक आहार के संबंध में पूरी जानकारी देने का प्रयास किया गया है। इसमें बच्चों के शुरूआती 1000 दिनों का महत्व, पोषक आहार, एनीमिया रोकथाम, डायरिया प्रबंधन तथा स्वच्छता के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां शामिल हैं। सोमवार को महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी टीके जाटवर एवं जेएसपीएल के एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट संजीव चैहान ने जेएसपीएल परिसर स्थित सीएसआर कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर इस रथ को रवाना किया। यह रथ अब गांव-गांव घूमकर जागरूकता संदेश का प्रसार करेगा। इस रथ में सुपोषण एवं स्वास्थ्य पर केंद्रित आॅडियो संदेश भी दिया जाएगा। यह मुख्यतः सुपोषण, पौष्टिक आहार, स्तनपान, स्वच्छता, गर्भवती महिलाओं की देखभाल और बच्चों एवं महिलाओं को ऊपरी आहार पर आधारित है। आॅडियो संदेश के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों तक सुपोषण का संदेश पहुंचाने में सहायता मिलेगी। इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी नितिन रंजन बेहरा, जेएसपीएल के सीएसआर विभाग के उप महाप्रबंधक शिशिर तरफदार सहित सीएसआर टीम के सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम में श्री जाटवर ने जेएसपीएल फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए विश्वास जताया कि इस रथ से पोषक आहार के संबंध में लोगों को जागरूक करने में बड़ी मदद मिलेगी। विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को पोषक आहार के संबंध में जानकारी मिलने से कुपोषण की समस्या से निजात पाने में मदद मिलेगी। जेएसपीएल के कार्यकारी उपाध्यक्ष श्री चैहान ने कहा कि जेएसपीएल फाउंडेशन विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से संयंत्र के आसपास के गांवों सहित पूरे अंचल में विभिन्न तरह के कार्यों, परियोजनाओं का हिस्सा बनकर लोगों के जीवनस्तर को बेहतर बनाने की कोशिश में निरंतर जुटा हुआ है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि भविष्य में भी कंपनी पूरी प्रतिबद्धता से अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करती रहेगी। सीएसआर विभाग के उप महाप्रबंधक श्री तरफदार ने बताया कि राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के अलावा जेएसपीएल फाउंडेशन द्वारा भी कुपोषित बच्चों के लिए स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जाएगा। इसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक दवाइयों का वितरण किया जाएगा। साथ ही संयंत्र के आसपास के गांवों में कुपोषित बच्चों को पोषक आहार रागी लड्डू, गुड़-मूंगफली की चिक्की आदि का वितरण किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here