रायगढ़। रायगढ़ जिले में स्थित जिंदल स्टील एंड पॉवर लिमिटेड में फिर हुआ हादसा कन्वेयर बेल्ट से फिसलकर प्लांट कर्मी की मौत,रायगढ़ जिले के कोतरा रोड थाना क्षेत्र के जिंदल स्टील एंड पॉवर लिमिटेड में बीती रात फिर एक दर्दनाक हादसा हो गया । जहाँ कोयले की परिवहन के लिए उपयोग में लाये जाने वाले हाफर की सफाई करते वक्त कन्वेयर बेल्ट से मजदूर असंतुलित हो कर उचाई से गिरने के बाद प्लांट कर्मी युवक की मौके पर ही मौत हो गई । कोतरा रोड थाना प्रभारी रूपक शर्मा से मिली जानकारी अनुसार घटना देर शाम 7:30 से 8:30 की बीच की बताई जा रही है । मृतक की पहचान गौतम प्रसाद चंद्रा उम्र 50 वर्ष साकिन मालखरौदा हालेमुक़ाम उच्चभिट्ठि के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार मृतक गौतम प्रसाद चंद्रा ठेकेदार प्रमोद सिंह के अंडर हेल्पर के पद पर कार्य करता था। फिलहाल मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया गया है और शव को पोस्टमाटम के लिये जिला अस्पताल भेजा गया है और आगे की कार्यवाही है ..