रायगढ़. जिंदल स्टील एंड पाॅवर लिमिटेड द्वारा ’सेफ्टी इन वेल्डिंग एंड गैस कटिंग आॅपरेशन्स’ विषय पर प्रशिक्षण कार्यशाला की श्रृंखला का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को इस अभियान की शुरूआत औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग के डिप्टी डायरेक्टर मनीष श्रीवास्तव के मुख्य आतिथ्य में हुई। आयोजन में जेएसपीएल के सीओओ छत्तीसगढ़ दिनेश कुमार सरावगी भी उपस्थित रहे।
वेल्डिंग एवं गैस कटिंग के कार्य में सुरक्षा से जुड़ी हुई बारीकियों और आवश्यक सावधानियों के बारे में सभी कामगारों को जागरूक करने के लिए जेएसपीएल के औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग द्वारा ’सेफ्टी इन वेल्डिंग एंड गैस कटिंग आॅपरेशन्स’ विषय पर कार्यशालाओं की श्रृंखला का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान के तहत लगातार कार्यशालाओं का आयोजन कर विशेषज्ञों द्वारा कामगारों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। शनिवार को इस श्रृंखला का उद्घाटन जेएसपीएल परिसर स्थित जिंदल एंपलाई ट्रेनिंग सेंटर में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग रायगढ़ के डिप्टी डायरेक्टर मनीष श्रीवास्तव रहे। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए अपने उद्बोधन में श्री श्रीवास्तव ने ऐसी प्रशिक्षण कार्यशालाओं के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इस पहल की सराहना की। साथ ही प्रतिभागियों के साथ अपने अनुभव बांटते हुए उन्होंने कार्यशाला की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं। जेएसपीएल के सीओओ छत्तीसगढ़ दिनेश कुमार सरावगी ने सुरक्षा को कंपनी की सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों के लिए जेएसपीएल हमेशा तत्पर रहती है और भविष्य में भी इसके लिए हरसंभव सहयोग प्रदान किया जाएगा।
जेएसपीएल के औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग के ग्रुप हेड रवि कांत सोमानी ने इन कार्यशालाओं के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि जेएसपीएल प्रबंधन विभाग प्रमुखों से लेकर श्रमिकों तक के बीच सभी कार्यों में सुरक्षा को लेकर अधिक से अधिक जागरूकता के प्रसार के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि यह अभियान एक महीने तक जारी रहेगा और जरूरत होने पर इसे और भी अधिक समय के लिए बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस पहल की सफलता सभी के सम्मिलित प्रयास से ही संभव है। जेएसपीएल रायगढ़ के औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग के प्रमुख अतानु चटर्जी ने कार्यक्रम का विवरण देते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया। इस दौरान जेएसपीएल के विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।