रायगढ़। लैलूंगा पुलिस द्वारा 18 फरवरी की रात्रि खडियापारा लैलूंगा में जुआ होने की सूचना पर घेराबंदी कर रेड किया गया । रेड कार्यवाही में गांव की गली बिजली खम्भा के प्रकाश के नीचे 52 पत्ती तास से जुआ खेल रहे जुआडीयान 1- अब्दुल मुस्ताफा अब्दुल गफुर बाजारपारा लैलूंगा, 2- दुर्गेश गुप्ता पिता संतोष कुमार गुप्ता निवासी शांति नगर लैलूंगा, 3- बाल कृष्ण यादव पिता राम प्रसाद यादव निवासी बाजारपारा लैलूंगा, 4- बादल यादव पिता जयनंद यादव निवासी शांति नगर लैलूंगा एवं 5- बोधराम यादव पिता स्व0 फरिन्द्र कुमार निवासी शांति नगर लैलूंगा पटेल को घेराबंदी कर पकड़े । जिनके कब्जे एवं फड से कुल नगदी रकम 5200 रू, 52 पत्ती तास एवं एक प्लास्टिक बोरी जप्त किया गया है । लैलूंगा पुलिस की ग्राम झगरपुर में जुआ रेड कार्यवाही में झगरपुर के आयुब अली s/o कायूम अली , घासीराम भगत s/o सुकुल राम भगत, जयप्रकाश सारथी s/o दवसिंह सारथी को पकडा गया उनके कब्जे एवं फड से कुल नगदी रकम 605 रू, 52 पत्ती तास एवं घटनास्थल से एक प्लास्टिक बोरी जप्त किया गया है । जुआडियान के विरूद्ध थाना लैलूंगा में धारा 13 जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई है ।
आज दिनांक 19/02/2020 को घरघोड़ा पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर ग्राम घरघोडी मिडिल स्कुल की ओर कच्ची रास्ते पर चनेशराम मांझी पिता छतन मांझी उम्र 28 वर्ष साकिन कुडुमकेला नवाडीह को कच्ची महुआ शराब बिक्री के लिये लाते हुऐ पकड़े । आरोपी के पास से 20 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक जरिकेन में 10 लीटर महुआ शराब जप्त किया गया है । आरोपी के विरूद्ध थाना घरघोड़ा में आबकारी एक्ट की धारा 34(2), 59(क) के तहत कार्यवाही किया गया है ।