जूटमिल चौकी प्रभारी अमित शुक्ला ने 50 जरूरत मंद परिवारों तक पहुंचाया सूखा राशन सामाग्री, अपनी ड्यूटी के साथ मानवता की मिसाल भी पेश कर रही रायगढ़ पुलिस

रायगढ़। लॉकडाउन के दौरान पुलिस की सख्ती की बात हर ओर हो रही है। पुलिसवालों के सख्त रवैये के कारण जिले में लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन हो रहा है। लेकिन रायगढ़ पुलिस के अधिकारी, इंस्पेक्टर और दारोगा ऐसे भी हैं जो अपनी ड्यूटी के साथ मानवता की मिसाल भी पेश कर रहे हैं। ये लोग शहर में घूमने वाले अद्र्धविक्षिप्तों, फुटपाथ पर रहने वाले परिवार और मजदूरों को भोजन उपलब्ध कराने के साथ ही बीमार लोगों की मदद करने को भी आगे आ रहे हैं।

 


जूटमिल चौकी प्रभारी अमित शुक्ला जी अपने पूरी टीम के साथ लगातार कई दिनों जहां बाहरी राज्यो के फंसे ट्रक ड्राइवरों को खाना खिलाया जा रहा है । वहीं आज जूटमिल पुलिस द्वारा स्थानीय व्यापारियों की मदद से 50 जरूरत मंद परिवारों तक सूखा राशन सामाग्री पहुंचाया है। जूटमिल चौकी टीआई अमित शुक्ला के नेतृत्व में जूटमिल चौकी के जवानों ने अलग अलग क्षेत्रों में दौरा कर जरूरतों तक राशन सामाग्री पहुंचा रहे हैं। साथ अपनी गाड़ी में भोजन व पानी का पैकेट लेकर चल रहे है। पुलिस के इस कार्य की सोशल मीडिया पर लोग काफी सराहना कर रहे हैं। पुलिस के जवान जिले में चप्पे-चप्पे पर पूरी तरह से मुस्तैद रहकर अपनी ड्यूटी को अंजाम देने के साथ जरूरतमंद लोगों की मदद करते दिखाई दे रहे हैं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here