जूटमिल टी.आई. अमित शुक्ला के सटिक सूचनातंत्र पर जूटमिल के गढउमरिया क्षेत्र में हुये चोरी के मामले में 4 आरोपी रिपोर्ट के चंद घंटो बाद पूरी मशरूका समेत पकड़े गये

रायगढ़। जूटमिल टी.आई. अमित शुक्ला के सटिक सूचनातंत्र पर जूटमिल के गढउमरिया क्षेत्र में हुये चोरी के मामले में 04 आरोपियों को रिपोर्ट के चंद घंटो बाद पूरी मशरूका समेत पकड़े गये हैं ।

जानकारी के अनुसार ग्राम गडउमरिया में रहने वाला देवेन्द्र कुमार जांगडे अपने परिवार सहित 01 माह पहले ग्राम भीखमपुरा सारंगढ गया था तथा अपने पडोसी रोहित टंडन को घर के देखरेख की जिम्मेदारी दिया था । दिनांक 14.10.2020 के सुबह रोहित टंडन, देवेन्द्र को घर में चोरी होने की जानकारी दिया । तब देवेन्द्र दिनांक 16.10.2020 को आकर देखा , उसके मकान का ताला तोड़कर एक पुराना एलजी कंपनी का फ्रीज, एक कुलर, एक एलईडी टीवी, दो नग एच पी कंपनी का गैस सिलेन्डर को अज्ञात आरोपी चोरी कर ले गया था । चोरी के रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक-778/2020 धारा 457 380,IPC दर्ज कर विवेचना में लिया गया । विवेचना दरम्यान मुखबिर सूचना पर आरोपी 01. संतोष चौहान पिता मिट्ठू लाल चौहान उम्र 35 वर्ष , 02.राजेश भारद्वाज पिता ठेकेदारों भारद्वाज उम्र 35 वर्ष .
03.सुदेश्वर ऑग्रे उर्फ लंबू श्याम चरण उम्र 19 वर्ष. 04.किशन बंजारे पिता रात राम बंजारे उम्र 21 वर्ष सभी निवासी गढ़उमरिया को गिरफ्तार किया गया जिनसे चोरी की पूरी मशरूका कीमती 39,600 रूपये की बरामद की गई है । आरोपियों को आज गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here