रायगढ़। पुलिस चौकी जूटमिल प्रभारी निरीक्षक अमित शुक्ला को आज दिनांक 11.10.2020 को मुखबिर द्वारा सूचना दिया गया कि नेतनागर जंगल अंदर अवैध रूप से भट्ठी बनाकर महुआ शराब बनाई जा रही है । सूचना पर चौकी प्रभारी जूटमिल पेट्रोलिंग स्टाफ के साथ चौकी से अतिरिक्त बल तस्दीक के लिए भेजें । स्टाफ द्वारा जंगल भीतर तलाशी अभियान चलाया गया जहां जंगल में नदी किनारे एक स्थान पर महुआ शराब बनाने के लिए अवैध शराब भट्टी बनाई गई थी । वहीं पास में करीब 11 बोरी महुआ पास (गीला महुआ) रखा हुआ था । पुलिस टीम आसपास किसी व्यक्ति के होने के संदेह पर खोजबिन किये परन्तु कोई व्यक्ति नहीं मिला । तब स्टाफ द्वारा शराब भट्टी तथा महुआ पास को मौके पर ही नष्टीकरण किये और गांव नेतगागर आकर गांववालों को सख्त हिदायत दिया गया है कि इस प्रकार अवैध रूप से शराब ना बनाएं अन्यथा पकड़े जाने पर कड़ी कार्यवाही की जावेगी।