जूटमिल चौकी प्रभारी अमित शुक्ला ने पेश की मानवता की मिसाल ,  अमित शुक्ला जी के निर्देश पर जवानों द्वारा बाहरी राज्यों के फंसे ट्रक ड्राइवरों के लिए प्रतिदिन उपलब्ध कराया जा रहा है भोजन

रायगढ़। पूरी दुनिया सहित हमारे देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति बन गयी हैं और पूरे देश मे घोषित लॉक डाउन हैं। जिसकी वजह से पूरा देशवासी अपने-अपने घरों में बंद सा हो गया है सिर्फ अति आवश्यक सेवाएं ही सुचारू रूप से चल रही हैं। ऐसी विषम परिस्थितियों में पूरे देश में खाकीधारी देवदूतों (पुलिस के जवानों) ने कर्तव्यनिष्ठा व मानव सेवा की नये आयाम स्थापित किये है।

इसी कड़ी जूटमिल थाना प्रभारी अमित शुक्ला जी के निर्देश पर जूटमिल पुलिस द्वारा बाहरी राज्यो के फंसे ट्रक ड्राइवरों को खाना खिलाया जा रहा है । जूटमिल पुलिस द्वारा स्थानीय व्यापारियों की मदद से फंसे दिगर प्रांत के ड्राइवरों के लिए प्रतिदिन भोजना उपलब्ध करा रही है। जूटमिल चौकी टीआई अमित शुक्ला के नेतृत्व में जूटमिल चौकी के जवानों ने लॉक्ड में फंसे बाहरी राज्यों के दर्जनों ड्राइवरों को भोजन कराया और उन्हें कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु सभी जरूरी सावधानियों को अनिवार्य रूप से अमल में लाने के लिए प्रोत्साहित किया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here