युवक पर लोहे के हथियार से प्राणघातक हमला करने वाले दो हमलावर गिरफ्तार , तेज रफ्तार बाइक चलाने की बात को लेकर हुई घटना

रायगढ़। मंगलवार की शाम करीब 7:00 बजे पुलिस चौकी जूटमिल अंतर्गत कयाघाट दुर्गा मंदिर के पास कयाघाट में रहने वाले पप्पू चौहान, महावीर मनहर उर्फ बोन्दल तथा उड़े अपने साथियों के साथ मोहल्ले के युवक कन्हैया मल्होत्रा (उम्र 26 साल) को तुम्हारा भाई बाइक चलाते समय रोकता-टोकता है कहकर नारियल काटने के खुखरी, लाठी-डंडों से मारपीट कर चोट पहुंचाए । आहत कन्हैया मलहोत्रा को केजीएच रायगढ़ में ईलाज के लिए भर्ती किया गया है । वहीं घटना के दो आरोपियों को जूटमिल पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर रिमांड में भेजा गया है ।

जानकारी के अनुसार कयाघाट में रहने वाले पप्पू चौहान, महावीर उर्फ बोन्दल मनहर , उड़े एवं उसके साथियों को मोहल्ले में रहने वाले किशन मल्होत्रा मोहल्ले में तेज रफ्तार बाइक चलाने के लिए रोक-टोक कर मना किया था । इसी बात को लेकर दिनांक 29.10.2019 के शाम करीब 7:00 बजे पप्पू चौहान, महावीर उर्फ बोन्दल मनहर, उड़े एवं उसके साथी एक राय होकर मोटर सायकल रफ्तार में चलाने की बात को लेकर गाली गलौज करते हुए किशन मल्होत्रा को ढूंढते हुए उसके घर के पास आए जहां किशन मल्होत्रा नहीं मिलने पर उसके भाई कन्हैया मल्होत्रा को “ कहां है तुम्हारा बड़ा भाई, हमें मोटरसाइकिल मोहल्ले में तेज रफ्तार से चलाते हो कहकर हमेशा बोलता रहता है ” कहकर गाली गुप्तार कर आरोपी महावीर उर्फ बोन्दल अपने पास रखे नारियल काटने वाले लोहे के खुखरी से कन्हैया मल्होत्रा के ऊपर सिर, गर्दन एवं बाएं भुजा में मारकर प्राणघातक चोट पहुंचाया तथा आरोपी पप्पू चौहान और उसके साथी लाठी-डंडा से कन्हैया मल्होत्रा को मारपीट किये । घटना के संबंध में आहत के बड़े भाई बलराम मल्होत्रा पिता बेदराम मल्होत्रा 36 साल के रिपोर्ट पर थाना कोतवाली (जुटमिल) में अप.क्र. 947/19 धारा 294,307,34 भादवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया है । घटना की सूचना मिलते ही जूटमिल प्रभारी निरीक्षक अंजना केरकेट्टा द्वारा अपने स्टाफ के साथ आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी किया जा रहा है । दो आरोपी – (1) पप्पू चौहान पिता दाताराम चौहान उम्र 20 वर्ष निवासी कयाघाट दुर्गा मंदिर के पास जुटमिल (2) महावीर उर्फ बुंदेल मनहर पिता कौशल मनहर उम्र 19 साल जेलपारा मुक्तिधाम के पास जुटमिल को गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें उपरोक्त प्रकरण में आज रिमांड पर भेजा गया है । शेष आरोपियों के मिलने के हर सम्भावित स्थानों पर जुटमिल पुलिस द्वारा दबिश दी जा रही है ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here