कैलाश नायक ने कार्यकर्ताओं के साथ किया नामांकन दाखिल

रायगढ़। रायगढ़ के युवा विधायक प्रकाश नायक के छोटे भाई ने शनिवार को जिला पंचायत सदस्य हेतु क्षेत्र क्रमांक-11 सरिया क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया। और उनके साथ क्षेत्र क्रमांक 12 से ताराचंद पटेल और क्षेत्र क्रमांक 13 से कन्हैयालाल सारथी ने भी नामांकन भरा कमलेश समर्पित प्रत्याशी के रूप में ।

रायगढ़, सरिया व बरमकेला क्षेत्र के सैंकडों कार्यकर्ताओं के साथ कैलाश नायक ने कलेक्ट्रेट में अपना नामांकन दाखिल किया। जिला पंचायत सदस्य के लिए अपना नाम दाखिल करने के बाद उन्होने कहा कि वे क्षेत्र के छोटी बडी समस्याओं को पूरे गंभीरता से लेते हुए उसका निराकरण करना चाहते हैं। उन्होने यह भी कहा कि वे कांग्रेस के छोटे से कार्यकर्ता हैं और इन कार्यकर्ताओं के आग्रह पर ही वे जिला पंचायत सदस्य के रूप में चुनाव लड रहे हैं। पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में उन्होने कहा कि उनके पिताश्री पूर्व सिंचाई मंत्री व विधायक डाॅ. शक्राजीत नायक शुरू से ही राजनीति में सक्रिय रहे हैं। इसके अलावा प्रकाश नायक जो कि वर्तमान में रायगढ़ विधायक हैं और उनके बडे भाई हैं जिनका मार्गदर्शन निश्चित तौर से उन्हे मिलेगा और आने वाले समय में उन्हे उसका लाभ भी मिलेगा। पिताश्री व भैया के आशीर्वाद से उन्हें निरंतर कामयाबी मिलेगी इसका पूरा भरोसा है।

कलेक्ट्रेट में नामांकन दाखिल करने के दौरान प्रमुख रूप से रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक के प्रतिनिधि राजेश भारद्वाज सहित बडी संख्या मे रायगढ़, सरिया, बरमकेला क्षेत्र के कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे। आपको बताना चाहेंगे यह तीनों ही अपने क्षेत्र में काफी लोकप्रिय हैं और साथ ही साथ जमीनी कार्यकर्ताओं से जुड़े हुए हैं हमेशा लोगों की तकलीफों को शासन तक पहुंचाना और शासन की योजनाओं का लोगों को लाभ दिलाने में इनका आम योगदान रहा है जिसका लाभ निश्चित तौर पर इन्हें इस चुनाव में मिलेगा।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here