कर्मयोगी उप निरीक्षक गिरधारी साव व ट्राफिक आरक्षक बलवन राठिया कॉप आफ द मंथ, रीडर टू एसपी रहते समर्पित भाव से कार्यालयीन कार्य का निष्पादन किये उप निरीक्षक साव, आरक्षक बलवन राठिया थाना एवं फिल्ड कार्य दोनों में पारंगत 

रायगढ़।  पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा माह जून 2020 में कॉप आफ द मंथ के लिये दो ऐसे पुलिसकर्मियों का चयन किये हैं जो कार्यालयीन कार्य के साथ फिल्ड के कार्यों में दक्ष है । माह जून 2020 में रीडर टू एसपी का कार्य करने वाले उप निरीक्षक गिरधारी साव एवं आरक्षक क्रमांक 322 बलवन राठिया, थाना यातायात को संयुक्त रूप से कॉप आफ द मंथ चुना गया है ।

उप निरीक्षक गिरधारी साव 20 अप्रैल 2012 से 08 जुलाई 2020 तक पुलिस कार्यालय रायगढ़ में रीडर टू एसपी का कार्य किये । उप निरीक्षक गिरधारी साव अपने प्रशिक्षण सत्र (वर्ष 1992) में भी प्रथम रहे हैं । छत्तीसगढ़ गठन के बाद वर्ष 2002 में उन्हें उच्च स्तरीय विवेचना हेतु प्रथम राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त हुआ है । उनि गिरधारी साव कार्यालयीन कार्य एवं फिल्ड दोनों कार्यों में दक्ष हैं । वर्तमान में वे थाना पूंजीपथरा में कार्यरत हैं ।

आरक्षक बलवन राठिया, थाना यातायात में मददगार आरक्षक के कार्य में संलग्न है । आरक्षक बलवन राठिया थाना के कार्य के साथ समय-समय पर पाईंट ड्यूटी तथा वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सौंपे गये कार्यों को लगन व ईमानदारी से सम्पादित करता आ रहा है । पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह ऐसे पुलिसकर्मियों के मनोबल को बढाने एवं उनके उत्साहवर्धन के लिये उन्हें कॉप आफ द मंथ हेतु चयन किये हैं ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here