रायगढ़, 30 मार्च 2020/ बिलासपुर संभाग आयुक्त श्री भरत लाल बंजारे तथा आईजी श्री दीपांशु काबरा ने आज रायगढ़ जिले की कोर कमेटी की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में ली। इस दौरान कलेक्टर श्री यशवंत कुमार पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह एडीएम श्री राजेन्द्र कटारा जिला पंचायत सीईओ सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी मौजूद रहे ।
बिलासपुर संभागायुक्त श्री भरत लाल बंजारे ने कहा कि लॉक डाउन के दौरान शासन के निर्देशों का भलीभांति पालन किया जाए। इसके साथ ही जरूरतमंद व जिले में फंसे श्रमिकों के रहने व खाने का उचित प्रबंधन हो। स्वास्थ्य विभाग पूरी सजगता से कार्य करे तथा होम आइसोलेशन में रखे लोगों की नियमित मॉनिटरिंग की जाए। इस अवसर पर आई जी श्री दीपांशु काबरा ने कहा कि यह बहुत चुनौतीपूर्ण समय है ऐसे में लोगों की सेहत की रक्षा में जो लोग लगे हैं उन सभी स्वास्थ्यकर्मियों का उत्साह बढ़ाना तथा उनको प्रेरित करते रहना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने कानून व्यवस्था चाक चौबंद बनाये रखने की बात भी कही।
श्री यशवंत कुमार ने बैठक में कोरोना वायरस से निपटने के लिए जिले में की गयी तैयारियों की सिलसिलेवार जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मातृ व शिशु चिकित्सालय रायगढ़ को कोरोना वायरस के उपचार के लिए तैयार किया गया है। जहां पूर्व में निर्मित 30 बेडेड आइसोलशन वार्ड को बढ़ाकर 100 बेडेड किया जा रहा है। शासन द्वारा उपलब्ध करवाए पीपीई किट के साथ सीएसआर से भी इन किट का प्रबंध किया जा रहा है। मेडिकल स्टाफ की संख्या बढ़ाकर उन्हें ट्रेनिंग दे दी गयी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा विदेशों व अन्य प्रदेशों से आये लोगों को ट्रेस व स्क्रीनिंग कर होम आइसोलेशन में रखा गया है। कलेक्टर ने यह भी बताया कि नए निर्देश के अनुसार संविदा में चिकित्सकों की भर्ती की जानी है जिसके लिए रिटायर्ड डॉक्टरों को भी अनुबंधित करने की बात चल रही है। इसके साथ ही जिले में 1000 बेडेड क्वारेन्टीन सुविधा तैयार कर ली गई है। उन्होंने खाद्य सामग्री की उपलब्धता के संबंध में बताया कि जिले में सब्जी, दूध, फल, राशन की पर्याप्त व्यवस्था है। लॉक डाउन के दौरान रूटीन टीकाकरण का कार्य पूर्ववत चल रहा है। आंगनबाड़ी केन्द्रों से टेक होम राशन का वितरण हितग्राहियों के घरों तक जाकर किया जा रहा है।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने जिले में कानून व्यवस्था के विषय पर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि शासन के दिशा-निर्देश के अनुसार का कड़ाई से पालन करवाया जा रहा है उल्लंघन करने वालों पर मामले दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
जिला पंचायत सीईओ सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने बताया कि जिले में फंसे हुए श्रमिकों को तत्काल राहत व्यवस्था उपलब्ध करवाई जा रही है। उनके रुकने व खाने का प्रबंध किया जा रहा है। राशन के साथ जरूरतमंद लोगों को पका खाना भी मुहैया करवाया जा रहा है। इसके साथ ही जिले के सभी ग्राम पंचायतों में गरीब निराश्रितों व फंसे हुए श्रमिकों के लिए सूखा राशन रखवाया गया है। इस प्रकार जिले में वर्तमान में 2882 लोगों की सहायता की गई है और स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनाये लगभग 23000 मास्क, 8000 साबुन और 90 लीटर सैनिटाइजर बंटवाया गया। नगर निगम, खाद्य विभाग, नान, महिला बाल विकास विभाग ने भी बैठक में अपनी तैयारियों से अवगत करवाया। बैठक में कोर कमेटी के अधिकारी गण मौजूद रहे।