कोरोना वायरस संक्रमण को ध्यान में रखते हुए चीन से जिले में वापस आये नागरिकों को चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया- कलेक्टर श्री यशवंत कुमार

इस बीमारी से डरने या घबराने की जरूरत नहीं, बीमारी से बचाव के लिए आवश्यक सावधानी रखें सभी नागरिक

रायगढ़, 14 मार्च 2020/ कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने बताया कि विश्व में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए चीन एवं अन्य देशों से भ्रमण कर जिले में वापस आये 12 नागरिकों को चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है और वे सभी स्वस्थ हैं। कलेक्टर ने कहा है कि इस बीमारी से डरने या घबराने की जरूरत नहीं है। सावधानी ही बचाव का सबसे अच्छा कदम है। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की है कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए आवश्यक सावधानी रखें।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here