रायगढ़। ग्रामीण खेल एवं खिलाडियों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से जे एस पी एल फाउंडेशन द्वारा ग्रामीण स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया I सैकड़ों खेल प्रेमियों एवं ग्रामीणों की मौजूदगी में सम्पन्न हुए कबड्डी के इस महासंग्राम में ग्राम केनापली और धनागर के बीच हुये खिताबी भिड़ंत में जी का सेहरा केनापली के सिर बंधा और धनागर को दूसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा , जबकि तीसरे व चौथे स्थान पर क्रमशःउचभिट्ठी एवं ग्राम रुचिदा की टीम रही I
जे एस पी एल फाउंडेशन एवं ग्राम पंचायत गेजामुड़ा के संयुक्त मेजबानी में ग्रामीण स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम गेजामुड़ा में किया गया जिसमे लगभग दो दर्जन ग्रामों के 36 कबड्डी दलों ने पुरे उत्साह के साथ भाग लिया I लगातार तीन दिनों तक चले इस संघर्ष पूर्ण कबड्ड़ी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर ग्राम केनापली, दूसरे स्थान पर ग्राम धनागर ,व तीसरे स्थान पर ग्राम उचभिट्ठी तथा चौथे स्थान पर ग्राम रुचिदा की टीम रही I कबड्डी प्रतियोगिता के दौरान शानदार खेल प्रदर्शन के लिए बेस्ट रेडर के लिए राष्ट्रीय स्तर के खिलाडी उचभिट्ठी के श्यामू चौधरी ,बेस्ट केचर धनागर के नीलेश सिदार व बेस्ट ऑल राउंडर का ख़िताब केनापली के सोनू चौहान ने जीता I कबड्डी प्रतियोगिता में बतौर अतिथि जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि दिलीप पटेल , पूर्व जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मीनारायण पटेल,जनपद सदस्य प्रतिनिधि हरीश चौहान, नगर पचायत किरोड़ीमल के उपाध्यक्ष मनीष शर्मा ,पार्षद मोहम्मद इक़बाल, जनपद सदस्य नंदेली मनोज मालाकार, जनपद सदस्य जामपाली लक्ष्मण प्रसाद नायक ,गेजामुड़ा सरपंच सुखलाल सारथी , उप सरपंच विक्की पटेल, पूर्व जनपद सदस्य दुष्यंत रात्रे, विद्या नायक ,उचभिट्ठी के सरपंच प्रतिनिधि दुलार चौधरी एवं युवा जनप्रतिनिधि सव्या नायक विशेष रूप से उपस्थित रहे I
कबड्डी प्रतियोगिता के समापन अवसर पर खिलाडियों का मनोबल बढ़ाने जिंदल स्टील एन्ड पावर लिमिटेड के उपाध्यक्ष जनसम्पर्क संजीव चौहान , उपाध्यक्ष वित्त लेखा रजत साहा , उपमहाप्रबंधक हेमंत वर्मा ,उप प्रबंधक जनसम्पर्क पारस पाठक ,सी एस आर के उपमहाप्रन्धक शिशिर तरफ़दार मौजूद रहे और बेहतर प्रदर्शन हेतु खिलाडियों को अपनी शुभकामनायें दी I कबड्डी प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु खेल आयोजन समिति गेजामुडा के नवयुवकों एवं सी एस आर के उप प्रबंधक जयंत ठाकुर , छत्तर सिंह चौहान , रामकृष्ण नायक , अशरफुल हुसैन ने सराहनीय भूमिका निभाई I कार्यक्रम का सफल संचालन तरुण बघेल ने कियाI सबेरे 09 बजे से देर रात तक चलने वाले इस ग्रामीण स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में जे एस पी एल फाउंडेशन द्वारा ओपन चेलेंज ट्राफी के साथ नगद पुरस्कार रखे गए थे जिनमे प्रथम पुरस्कार 15000 हजार रुपये ,द्वितीय पुरस्कार 10000 रुपये,तृतीय पुरस्कार 7000 रूपये तथा चतुर्थ पुरस्कार 5000 हजार रूपये नगद प्रदान किये गए I वंही बेस्ट रेडर ,बेस्ट केचर , बेस्ट ऑल राउंडर को क्रमशः 1001 रूपये नगद पृथक पृथक दिए गए I
Home रायगढ़ जिला रायगढ़ केनापाली बना कबड्डी चैम्पियन, जेएसपीएल फाउंडेशन ने किया कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन