रायगढ़। आज दिनांक 02/09/ 21 को किरोड़ीमल शासकीय कला एवम विज्ञान महाविद्यालय, रायगढ़ की पंजीकृत पूर्व छात्र परिषद की बैठक महाविद्यालय में आहूत की गई, जिसमे परिषद के अध्यक्ष डॉक्टर प्रकाश मिश्रा, सचिव श्री शिवराज पाण्डेय, सह सचिव श्री संतोष पाण्डेय, उपाध्यक्ष श्री दिनेश षड़ंगी, प्राचार्य डॉक्टर अंजनी तिवारी, छात्र परिषद प्रभारी डॉक्टर प्रीति षड़ंगी , डॉक्टर आनंद शर्मा, डॉक्टर सी सी मिश्रा, डॉक्टर धनेश सिंह तथा क्रीड़ा अधिकारी श्री तापस च टर्जी की गरिमा मय उपस्तिथि में संपन्न हुई।
बैठक के आरंभिक उदबोधन पूर्व छात्र परिषद प्रभारी डाक्टर प्रीति षड़ंगी ने छात्र परिषद को पंजीकरण की बधाई देते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की। जिले के प्रख्यात चिकित्सक , समाज सेवी डॉक्टर प्रकाश मिश्रा ने अपने कॉलेज के समय का संस्मरण सुनाते हुए कहा कि इस महाविद्यालय के ऋण को कभी भी नही उतारा जा सकता और एक लाख रुपए का चेक महाविद्यालय के उत्तरोत्तर विकास हेतु प्रदान किया, जिसकी सभी उपस्थित पदाधिकारियों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया।
तत्पश्चात आगामी नेक मूल्यांकन को दृष्टिगत , भूतपूर्व छात्र परिषद की भूमिका सुनिश्चित करते हुए महाविद्यालय के ग्रन्थालय का कंप्यूटरीकरण व आधुनिकीकरण, महाविद्यालय के मध्य बोटिनिकल सह एल्युमिनी उद्यान के विकास का प्रस्ताव पारित किया गया। इसके साथ ही महाविद्यालय में छात्र हित में रोजगार मूलक अल्प कालीन , सर्टिफिकेट कोर्स जैसे टैली, स्पोकन इंग्लिश, कंप्यूटर ऑपरेटिंग आदि प्रारंभ करना सुनिश्चित किया गया। डॉक्टर सी. सी. मिश्रा ने छात्रा आत्मरक्षा हेतु महाविद्यालय प्रांगण में प्रशिक्षण देने का प्रस्ताव रखा, जिसे पूर्व छात्र परिषद ने सहर्ष स्वीकार कर , प्रशिक्षण आरंभ करने की स्वीकारोक्ति प्रदान की।
प्राचार्य डॉक्टर अंजनी तिवारी ने परिषद के सदस्यों को अधिक से अधिक जोड़े रखने की बात कही। उक्त प्रेस विज्ञप्ति मीडिया प्रभारी भारतेंदु चौबे ने जारी की।
