दिन दहाड़े 13 लाख की लूट, बाइक सवार 4 अज्ञात युवकों ने दिया घटना को अंजाम  

रायगढ़। रायगढ़ जिले के खरसिया थाना क्षेत्र स्थित स्टेट बैंक के सामने दिन दहाड़े लूट की वारदात हुई है। स्टेट बैंक से पीड़ित जैसे ही 13 लाख रूपए निकालकर बाहर निकला कि उसके हाथ से 4 अज्ञात युवक पैसे छीनकर फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार काम के एवज में ठेकेदार राठौर ने सेल्फ चेक जारी किया गया था। जिसको एसबीआई बैंक खरसिया से कार्तिक राम रात्रे उसके सहयोगी स्कॉर्पियो क्रमांक सीजी ग्यारह ए एन तीन नौ नौ नौ, बैंक से पैसा आहरण कर पैदल बैंक से आ रहे थे, अपनी स्कार्पियों में चढ़ने ही वाले थे कि रायगढ़ चौक से अग्रसेन चौक की तरफ दो बाइक में चार युवक आए और रुपयों से भरा थैला छीनकर शहर की ओर नौ दो ग्यारह हो गए। पुलिस लूट की सूचना देने वाले नगर पंचायत अध्यक्ष कन्हैया, चेक जारी करने वाले ठेकेदार राठौर और बैंक के कुछ कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है. घटना स्थल पर खरसिया एसडीओपी पीताम्बर पटेल और चौकी प्रभारी नन्द किशोर गौतम मौजूद रहे, इसके अलावा बैंक और आस-पास में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here