रायगढ़। राज्य के प्रत्येक जिलों में 31 वें सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है । यातायात पुलिस रायगढ़ द्वारा भी इस दौरान पूरे सप्ताह आमजनों को सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी दी जाएगी । साथ ही बच्चों को यातायात नियमों का पालन करने स्कूलों में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम, यातायात जागरूकता रैली, वाहन चालकों का नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर जैसे अन्य विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे । पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह दौरान सभी थाना चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को यातायात नियमों की जानकारी देने निर्देशित किए हैं । इसी क्रम में आज दिनांक 14 .01.2020 को पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खरसिया श्री पीतांबर पटेल, थाना प्रभारी खरसिया निरीक्षक श्री एस.आर. साहु, चौकी प्रभारी खरसिया उपनिरीक्षक श्री नंदकिशोर गौतम एम.जी. कॉलेज जाकर छात्र-छात्राओं एवं टीचर्स को यातायात नियमों की जानकारी दिए । साथ ही एसडीओपी खरसिया द्वारा वर्तमान समय में साइबर क्राइम से होने वाले फ्रॉड , फेसबुक, व्हाट्सएप पर हो रहे अपराधों की जानकारी देते हुए बचाव के तरीकों के बारे में बताया गया ।