आईपीएल क्रिकेट सट्टा पर खरसिया पुलिस की दो बड़ी कार्यवाही, पुरानी बस्ती के खाईवाल लालू जायसवाल और रायगढ़ रोड़़ खरसिया के मोनू अग्रवाल के ठिकाने में देर शाम दी गई दबिश, लाखों के सट्टा पट्टी के साथ नगदी ₹40,000, 4 मोबाईल के साथ दो आरोपी गिरफ्तार 

रायगढ़। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के दिशा निर्देशन पर कोतवाली, तमनार के बाद कल दिनांक 25.04.2021 को खरसिया थानाक्षेत्र में थाना खरसिया व चौकी खरसिया स्टाफ द्वारा देर शाम आईपीएल के राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स क्रिकेट मैच के दौरान पुरानी बस्ती खरसिया के अभिषेक जयसवाल एवं रायगढ़ रोड खरसिया में रहने वाले सुभेष उर्फ मोनू अग्रवाल मोबाईल पर सट्टा लेने की सूचना पर खरसिया पुलिस द्वारा टीम बनाकर एक साथ दोनों जगहों पर रेड किया गया ।

लॉकडाउन ड्यूटी के बीच थाना प्रभारी खरसिया निरीक्षक सुमंत राम साहू थाने के स्टाफ लेकर कल दिनांक 25.04.2021 के शाम चौकी खरसिया पहुंचे । चौकी प्रभारी एवं स्टाफ को पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी खरसिया द्वारा क्रिकेट सट्टा पर कार्यवाही करने के निर्देशों के संबंध में स्टाफ को ब्रीफ कर 2 टीम बनाये ।

टीआई खरसिया के हमराह उपनिरीक्षक जय मंगल पटेल, प्रधान आरक्षक लक्ष्मी राठौर, आरक्षक विशोप सिंह, प्रदीप तिवारी, किशोर राठौर महिला और महिला आरक्षक तारामणी एक्का की एक टीम रायगढ़ रोड़ खरसिया में रहने वाले सुभेष उर्फ मोनू अग्रवाल के घर छापेमारी किया गया । मोनू अग्रवाल अपने मोबाईल पर आईपीएल लाइव क्रिकेट मैच RR Vs KKR में क्रिकेट सट्टा खिलाने के लिए मोबाइल ऐप यूज कर व्हाट्सएप में सट्टा लगाने वालों के रूपये के साथ डिटेल लिखा हुआ था, व्हाट्सअप के इनबॉक्स में एक लाख से अधिक रूपयों का हिसाब मिला है । आरोपी के पास से दो मोबाईल (सैमसंग गैलेक्सी S8, सैमसंग गैलेक्सी A7) तथा नकदी रकम ₹30,000 की जब्ती की गई है। आरोपी सुभेष उर्फ मोनू अग्रवाल पिता गजानंद उम्र 35 वर्ष निवासी रायगढ रोड खरसिया पर धारा 4(क) सार्वजनिक द्यूत अधिनियम की कार्यवाही की गई है ।

दूसरी टीम चौकी प्रभारी खरसिया उपनिरीक्षक नंद किशोर गौतम के हमराह प्रधान आरक्षक अशोक देवांगन, आरक्षक र्किती सिदार, साविल चन्द्रा, सोहन यादव और महिला आरक्षक सलीमा टोप्‍पो की बनाई गई थी, इस टीम द्वारा पुरानी बस्ती खरसयिा में रहने वाले अभिषेक जयसवाल के घर छापेमारी किया गया । अभिषेक जयसवाल अपने मोबाइल सैमसंग गैलेक्सी S6 में मैच देखते हुए क्रिकेट लाइन गुरु एप्लीकेशन से कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच पर अपने दूसरे कीपैड वाले मोबाइल पर लोगों से सट्टा नोट किया हुआ था, जिसमें कई लोगों के करीब ₹60,000 का वॉइस रिकॉर्ड है । आरोपी के पास से एक सैमसंग गैलेक्सी S6, एक आईटेल कीपैड मोबाइल, नगदी रकम ₹10,000 रूपये जप्त किया गया है । आरोपी अभिषेक जायसवाल उर्फ लालू पिता स्वर्गीय भोलाराम जायसवाल उम्र 35 साल निवासी पुरानी बस्ती खरसिया पर धारा 4 (क) सार्वजनिक द्यूत अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है । आरोपी के विरुद्ध पूर्व में भी सट्टा की कार्यवाही की गई है, काफी दिनों से आरोपी शांत था जिसके पुनः सट्टा में सक्रिय होने की सूचना पर कल छापेमारी की गई है।

दोनों कार्यवाही में पुलिस ने आरोपियों से 04 मोबाइल, नगदी रकम ₹40,000 एवं मोबाईल पर मौजूद लाखों के सट्टा-पट्टी डिटेल जप्त किया गया है । आरोपी अभिषेक जायसवाल उर्फ लालू स्वयं खाईवाल है तथा आरोपी मोनू अग्रवाल के लिंक किनसे जुड़े हैं इस संबंध में खरसिया पुलिस जानकारी जुटा रही है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here