हमालपारा जुआ फड पर खरसिया टी.आई. ने की रेड कार्रवाई.. गोदाम परिसर में जुआ खेलते मिले 9 युवक, फड से ₹71,300 की जप्ती 

रायगढ़। IPL क्रिकेट सट्टा पर कार्यवाही के 02 बाद दिनांक 25.09.2020 को खरसिया क्षेत्र में एक बड़े जुआ फड़ पर टी.आई. खरसिया एस.आर. साहू स्टाफ के साथ रेड कर 9 युवकों को जुआ फड पर नगदी 71,300 रूपये के साथ पकड़े हैं। एसपी रायगढ़ श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा सभी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि किसी के भी क्षेत्र में जुआ-सट्टा, अवैध शराब की सूचना उन्हें मिली और कार्यवाही में विलंब हुआ तो स्पेशल टीम भिजवाकर रेड करायेंगे उसके बाद संबंधित प्रभारी पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी इसलिए मुख्यालय तक सूचना आने के पहले इन सामाजिक बुराईयों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करें । एसपी श्री संतोष सिंह के निर्देशों पर जिले में जुआ सट्टा, अवैध शराब पर कार्यवाही लगातार जारी है, घरघोड़ा क्षेत्र में IPL सट्टा पर कार्यवाही के 02 दिन बाद दिनांक 25.09.2020 के शाम मुखबिर सूचना पर खरसिया टी.आई. एस.आर. साहू द्वारा सूरज बारदाना गोदाम के सामने हमालपारा में जुआ खेल रहे 09 जुआरी – अमन अग्रवाल पिता नटवर अग्रवाल उम्र 25 वर्ष निवासी गंज बाजार खरसिया , 2. शुभम शर्मा पिता राजेश शर्मा एम्र 31 वर्ष साकिन डा.आर.सी. अग्रवाल गली खरसिया , 3. राहुल अग्रवाल पिता विजय उम्र 26 वर्ष साकिन रायगढ रोड खरसिया, 4. आकेश अग्रवाल पिता गजानंद उम्र 26 वर्ष साकिन पोस्ट आफिस रोड़ खरसिया, 5. गुंजन मेहता पिता जितेन्द्र मेहता उम्र 27 वर्ष साकिन गंज बाजार खरसिया, 6. दीपक केशरवानी पिता मोहन उम्र 22 वर्ष साकिन डभरा रोड़ खरसिया , 7. अंकुर अग्रवाल पिता कैलाश अग्रवाल उम्र 35 वर्ष साकिन गंज बाजार खरसिया , 8. अमन अग्रवाल पिता जयप्रकाश उम्र 24 वर्ष साकिन हमालपारा खरसिया , 9. मुरली मनोहर अग्रवाल पिता राजेन्द्र कुमार उम्र 32 वर्ष साकिन पोस्ट आफिस के सामने खरसिया को रंगे हाथो पकड़े जिनके फड़ से 52 पत्ती तास , नगदी 50,000/ रूपये एक बोरी व जुआरियों के कब्जे से 21,300/ रूपये जुमला 71300/ रूपये बरामद हुआ । आरोपियों पर थाना खरसिया में धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here