जानिए उस शख्स को जिसे लगा 100 करोड़वां कोरोना टीका, पहले से तय कर लिया था लगवाएंगे 100वां करोड़ टीका

नई दिल्ली, कोरोना के खिलाफ जंग में देश ने नया मुकाम हासिल किया है. गुरुवार को देश ने 100 करोड़ वैक्सीन के आंकडे़ को पार लिया. खास बात ये है कि जिस शख्स को कोरोना का 100 करोड़वां टीका लगा, वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी का रहने वाला है. आइए जानते हैं उस शख्स के बारे में…

दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में कोरोना का 100 करोड़वां टीका लगाया गया. यह टीका अरुण राय को लगा. अरुण वाराणसी के रहने वाले हैं और दिव्यांग हैं. हालांकि, अरुण को इस बात का अफसोस है कि वे पीएम मोदी के साथ सेल्फी नहीं ले पाए.

पहले से तय कर लिया था लगवाएंगे 100वां करोड़ टीका
अरुण राय ने बताया कि जब वे दिल्ली आए थे, तब देश में 70वां करोड़ टीका लगा था. ऐसे में उन्होंने तय कर लिया था कि वे 100 करोड़वां टीका लगवाएंगे. रॉय दिल्ली में अपने दोस्त के पास आए थे. तो उनके दोस्त ने उनसे टीके के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कहा.

इसके बाद अरुण राय ने राम मनोहर लोहिया अस्पताल में रजिस्ट्रेशन करवा लिया. बाद में जब उन्होंने 100 करोड़वां टीका लगवाया तो पीएम मोदी ने उनसे मुलाकात की. पीएम मोदी ने उसने पूछा कि उन्होंने अभी तक वैक्सीन क्यों नहीं लगवाई. इस पर अरुण रॉय ने बताया कि उन्हें वैक्सीन को लेकर भ्रम था. लेकिन जब देश के 70 करोड़ लोगों को वैक्सीन का टीका लगा, तो उन्होंने भी वैक्सीन लगवाने का फैसला किया.


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here